Close
मनोरंजन

पहला नशा’ की शूटिंग के दौरान अचानक पूजा बेदी की उड़ी थी स्कर्ट,फिर हुआ ऐसा की….

मुंबई – बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। फराह ने कई नामी बॉलीवुड फिल्मों की कोरियोग्राफर की है। फराह खान ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ भी काम किया है, जिनमें आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान शामिल हैं। आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से अपने कोरिग्रॉफी की शुरुआत करने वाली फराह ने गाने ‘पहला नशा’ की मेकिंग को लेकर एक दिलचस्प किस्सा का खुलासा किया है।

फराह खान ने इस किस्से को याद किया

फराह खान ने इस किस्से को याद कर कहा कि, ‘मैंने पूजा से कहा कि जब पंखा बंद हो जाए तो तुम अपनी स्कर्ट नीचे करना। जब पहला शॉट हुआ तो उस वक्त पूजा को अपनी स्कर्ट को नीचे करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उनकी पूरी स्कर्ट उड़ गई। और पंखा पकड़े स्पॉट बॉय ने जो देखा उसके बाद वह बेहोश हो गया।’ फराह खान ने बताया कि पूजा बेदी बिंदास थीं। उन्होंने ऐसे रिएक्ट किया जैसे इस बात की कोई परवाह ही नहीं थी कि क्या हुआ। फराह खान ने भी खुलासा किया कि इस गाने को को पहले दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान करने वाली थीं। लेकिन बाद में ये प्रोजेक्ट फराह खान के पास आ गया। बता दें कि, फिल्म सिकंदर साल 1992 में रिलीज हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

पंखे की मदद से नीचे से उनकी स्कर्ट को उड़ाना था

फराह खान ने कहा कि उन्होंने उनसे एक दिन का समय मांगा था। इस गाने में उन्होंने स्लो मोशन डाला और इसे किसी सपने की तरह तैयार किया। इसी के साथ फराह ने पूजा बेदी को मर्लिन मुनरो के अवतार में दिखाने का फैसला किया। इस सीन में उन्हें एक कार के ऊपर खड़ा होना था और किसी स्टाफ को वहां पंखे की मदद से नीचे से उनकी स्कर्ट को उड़ाना था।

जो जीता वही सिकंदर’ 1992 में रिलीज हुई

जो जीता वही सिकंदर’ 1992 में रिलीज हुई थी। गाने की लोकप्रियता के बाद फराह ने बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। इसके बाद उन्हें लगातार कई फिल्मों में कोरियोग्राफी का मौका मिला। इनमें ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘विरासत’, ‘दिल से’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘दिल चाहता है’, ‘कोई मिल गया’, ‘तीस मार खां’, ‘दबंग’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘जवान’ जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं।

Back to top button