x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी का पोस्टर लॉन्च,इस दिन रिलीज होगी फिल्म


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – निर्देशक विनय वर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ का पहला पोस्टर आज मंगलवार, 12 मार्च को जारी किया है। फिल्म का पोस्टर जारी होते ही वायरल हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के पोस्टर पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस फिल्म में कई सितारें मुख्य भूमिका निभाएंगे, जिनमें उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, पीयूष मिश्रा, रशमी देसाई, सोनाली सहगल, रवि किशन और विजय राज जैसे कलाकार शामिल हैं।

फिल्म के पोस्टर पर भगवा भारत

‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ के पोस्टर पर भारत का नक्शा दिखाया गया है, जो भगवा रंग का है। पोस्टर पर लिखा है, ‘क्या एक शैक्षणिक विश्वविद्यालय देश को तोड़ सकता है? पोस्टर में बहुत सारे लोगों के हाथ दिखाए गए हैं। कुछ लोगों ने हाथ में भगवा झंडा पकड़ा हुआ है, जिस पर जय श्री राम लिखा है। वहीं, भगवा भारत के नक्शे को भी एक हाथ से दबोचे हुए दिखाया गया है।

उर्वशी रौतेला ने साझा किया पोस्टर

वहीं फिल्म की मुख्य अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी इसका पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। कैप्शन में उर्वशी ने लिखा, ‘शिक्षा की बंद दीवारों के पीछे, देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है,जैसे ही बाएं और दाएं टकराएंगे, वर्चस्व की यह लड़ाई कौन जीतेगा? वहीं कुछ यूजर्स इस फिल्म को प्रोपोगेंडा बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स फिल्म देखने के लिए उत्साह व्यक्त कर रहे हैं।

कुछ ने लगाए- जय श्री राम के नारे तो कुछ ने कहा- प्रोपेगैंडा फिल्म

इस पोस्टर पर लिखा है कि क्या एक एजुकेशनल यूनिवर्सिटी देश को तोड़ सकती है? अब इस पोस्टर पर तमाम लोगों ने अपनी बातें रखनी शुरू की है। कुछ लोगों ने लिखा है कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है तो किसी ने कहा- प्रोपेगैंडा फिल्मों का क्या हश्र होता है ये सबको पता है। काफी लोगों ने उम्मीद जताई है कि ये फिल्म अच्छी साबित होनेवाली है। काफी लोगों ने पोस्टर के नीचे जय श्री राम के नारे लगाए हैं।

रवि किशन से लेकर विजय राज जैसे कई कलाकार

इस फिल्म में कई कलाकार नजर आनेवाले हैं जिनमें उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, पीयूष मिश्रा, रश्मि देसाई, सोनाली सहगल और रवि किशन जैसे कलाकारों के अलावा विजय राज जैसे मंझे हुए एक्टर्स भी हैं।

दिल्ली के इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं कई सारे विवाद

कहा जाता है कि ये यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ एक विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि आइडिया और सपनों की उड़ान का खजाना है। अमेरिका की हार्वर्ड यूर्निवर्सिटी की तर्ज पर तैयार इस यूनिवर्सिटी में लोग रचनात्मकता और बौद्धिकता की तलाश के साथ पहुंचते हैं। लेकिन इसी के साथ इस यूनिवर्सिटी का एक और बड़ा सच ये है कि यहां विवादों से जुड़े कई मुर्दे गड़े हैं।

क्या कह रहे हैं लोग?

सोशल मीडिया पर फिल्म ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ये एक चुनावी प्रोपेगेंडा फिल्म है. तो किसी अन्य यूजर इसे फिल्म को वोट बैंक मूवी बताया है. वहीं कई लोग इस मूवी को बैन करने की मांग भी कर रहे हैं. किसी एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘ऐसी फिल्में चुनाव के समय ही क्यों आती हैं?’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ फिल्म को महाकाल मूवीज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन विनय शर्मा ने किया है। वहीं इसका निर्माण प्रतिमा दत्ता ने किया है। यह फिल्म इस साल पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Back to top button