Close
मनोरंजन

KGF एक्टर यश ने खरीदी Range Rover SUV,कीमत जान उड़ जायेगे होश

मुंबई – एक्टर यश एक्टिंग के साथ-साथ लग्जरी कारों का भी शौक रखते हैं। हाल ही में यश ने अपने कार कलेक्शन में नई एसयूवी को शामिल किया है, जिसका नाम रेंज रोवर है। रेंज रोवर एसयूवी की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होकर 4.17 करोड़ रुपये तक जाती है। एक्टर फैमिली के साथ कार की डिलीवरी लेने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आईं हैं।

साउथ के फेमस एक्टर यश 7 मिलियन डॉलर यानी 58 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। इसी बीच यश ने एक शानदार नई रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है। ये कार काफी महंगी और लग्जीरियस है। यश के इस नए कार की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Range Rover SUV में 4.5-लीटर वी8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही यह एसयूवी 3.0-लीटर वी6 डीजल व पेट्रोल और 4.4 लीटर वी8 डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें मसाजिंग सीट, 13-स्पीकर्स 825 वाट मेरीडियन साउंड सिस्टम, सभी सीटों के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।

वीडियोज और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यश ने अपनी इस नई कार का अपने परिवार के साथ मिलकर स्वागत किया है। इस नई रेंज रोवर एसयूवी कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये के आसपास है। यश ने अपनी पत्नी राधिका पंडित और अपने बच्चों, आयरा और याथर्व संग कार के साथ पोज देते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

Back to top button