x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Kareena Kapoor का असली नाम करीना नहीं है, दादा राज कपूर ने रखा था नाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साल 2000 में करीना कपूर ने फ़िल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. भले ही फिल्म को दर्शकों से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स न मिला हो लेकर करीना ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. करीना को लोग ‘बेबो’ के नाम से भी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका रीयल नेम करीना नहीं बल्कि कुछ और था?

दरअसल, करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को हुआ था और उनके जन्म से सिर्फ 6 दिन पहले रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा का जन्म हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त गणपति महोत्सव का माहौल था, इसी कारण दादा राज कपूर (Raj Kapoor) ने ऋषि और नीतू कपूर की बेटी को रिद्धिमा नाम दिया. इसके 6 दिन बाद करीना का जन्म हुआ तो राज कपूर ने उन्हें सिद्धिमा नाम दिया. आपको बता दें कि राज कपूर ने गणेश भगवान की पत्नियों पर अपनी दोनों पोतियों के नाम रखे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबीता और रणधीर कपूर को अपनी बेटी के लिए सिद्धिमा नाम अच्छा नहीं लगा था, जिस कारण उन्होंने अपनी बेटी का नाम करीना कर दिया था. आज करीना फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने अपने करियर में ‘बीवी नंबर वन’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘जुबैदा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके लोगों का दिल जीता था.

Back to top button