Close
कोरोनाभारत

सावधान! इन 8 राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

नई दिल्ली – कोरोना की दूसरी लहर विषाक्त हवा की तरह देश में फैल रही है। इस व्यापक महामारी ने देश में हर तरफ कोहराम मचा रखा है। दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मामले पुराने रिकॉर्ड्स ध्वस्त करते जा रहे हैं। वहीं मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते माह कोरोना ने अपना महाविस्फोटक रूप धारण कर लिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है। 3 मई को रिकवरी रेट 81.7 फीसदी थी जिसके बाद रिकवरी में सुधार हुआ है। अब रिकवरी रेट 83.83 फीसदी है। उन्होंने बताया कि देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 8 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामलों हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ जहां अधिक संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, वहां भी सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है।

हालांकि 8 राज्य ऐसे हैं, जहां कोविड 19 के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि चिंता का कारण तमिलनाडु है जहां पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। अगर पिछले 15 दिनों की बात करें तो तमिलनाडु में 1 मई को 16,467 नए मामले सामने आए थे, लेकिन 15 मई को 29,630 नए मामले सामने आए हैं।

आंध्र प्रदेश की बात करें तो 1 मई को यहां 13,209 नए कोविड 19 मामले सामने आए, लेकिन 15 मई को 20,490 नए मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल में 1 मई तो 16,831 नए मामले सामने आए, जबकि 15 मई तक ये बढ़कर 20,074 हो गए। ओडिशा की बात करें तो यहां भी 1 मई को 7071 नए मामले थे, जो कि 15 मई तक 10,898 हो गए। वहीं पंजाब में भी मामले बढ़ रहे हैं। 1 मई को यहां 6361 नए कोरोना केस आए और 15 मई को 8477 नए मामले सामने आए। असम, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी में भी मामले लगातर बढ़ रहे हैं।

असम में 1 मई को 2810 नए मामले सामने आए, लेकिन 15 मई को 5410 नए केस सामने आए। हिमाचल में 1 मई को 2175 नए केस सामने आए, 15 मई तक ये 4402 हो गए। पुडुचेरी में 1 मई को 1036 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे, 15 मई को यहां 1796 नए मामले सामने आए।

Back to top button