Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने बीच इवेंट में एक्ट्रेस अंजलि को दिया धक्का -वीडियो वायरल

मुंबई – तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने भरे मंच पर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा किया जिसको देखकर लोग हैरान तो हो ही रहे, साथ ही एक्टर के इस भद्दे व्यवहार को लेकर खूब थू-थू भी कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण अंजलि को धक्का देते दिख रहे हैं और अपने साथ अचानक हुई इस घटना से एक्ट्रेस हैरान रह जाती हैं लेकिन कैमरे के सामने हुए इस वाकये को काफी स्मार्टली कवर करने की कोशिश भी करती दिख रही हैं। जहां एक्टर की इस हरकत पर लोग बिफर पड़े हैं, वहीं एक्ट्रेस का रिएक्शन देखकर काफी लोग हैरानी भी जता रहे हैं।

अंजलि को दिया धक्का

नंदमुरी जब फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टारकास्ट के साथ स्टेज पर पहुंचे तो सभी एक लाइन से खड़े हो रहे थे। इसी बीच आगे बढ़ने के लिए उन्होंने अंजलि को इतनी जोर से धक्का दिया कि वो गिरते-गिरते बचीं।अंजिल के साथ मौजूद वहां बाकी स्टार्स ये देखकर चौंक गए।हालांकि अंजलि ने जोर-जोर से हंसकर बात को टाल दिया। उन्होंने नंदमुरी की हरकत को वहां पर संभाल लिया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने भड़के

सोशल मीडिया यूजर्स ने भड़कते हुए कहा है कि इसे महिलाओं की इज्जत करना सिखाओ. एक यूजर ने लिखा – एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ ऐसा बर्ताव किया गया. एक अन्य यूजर ने लिखा, बेवकूफ लोग हंस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – ये क्या बदतमीजी है. एक और यूजर ने लिखा – ये पागल हो गया है लेकिन अंजलि ने अच्छा कवर किया. इस तरह के कई सारे कमेंट्स उनकी इस वायरल वीडियो पर मौजूद हैं.’ये हद अपमान और दादागीरी है। इन्हें माफी मांगनी चाहिए और कसम खानी चाहिए कि फिर वह किसी महिला के साथ ऐसा नहीं करेंगे।’ एक और ने कहा- ऐसे कैसे कोई किसी को बेइज्जत कर सकता है, अगर अंजलि की जगह मैं होती तो वहीं इज्जत उतार देती और वहां से चली जाती।’ एक और यूजर ने लिखा- ये पागल हो गए क्या और अंजलि क्यों कवर कर रही हैं? एक यूजर ने लिखा- ये एक्सेप्ट करने लायक नहीं है।

Back to top button