Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एनएमएसीसी इवेंट में न्यासा देवगन ने नहीं मानी मां काजोल की बात,बुरी तरह हुई ट्रोल -वीडियो

मुंबई – एनएमएसीसी के ग्रैंड गाला में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी बेटी न्यासा देवगन के साथ पहुंची थीं. इस दौरान मां-बेटी की जोड़ी काफी ग्लैमरस लग रही थी. इन सबके बीच सबसे ज्यादा ध्यान इस बात ने खींचा कि जब काजोल के काफी कहने पर भी उनकी बेटी न्यासा शटरबग्स को सोलो पोज देने के लिए तैयार नहीं हुई थीं. काजोल भी पब्लिकली न्यासा द्वारा उनकी बात को इग्नोर किए जाने से परेशान दिखी थीं. इसके न्यासा को इस बात के लिए ट्रोल किया।

एक ऐसा वीडियो भी सामने आया जिसकी वजह से अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन ट्रोल हो गईं।बता दें कि इवेंट के दूसरे दिन मां काजोल के साथ बेटी नीसा देवगन भी इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान दोनों मां बेटी ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए लेकिन नीसा की एक हरकत ने उन ट्रोलर्स के शिकंजे में घेर लिया।

इवेंट में काजोल की बात ना मानने के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आईं न्यासा देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां काजोल के साथ इवेंट की कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिन्हें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। तस्वीरों में न्यासा ने अपनी मां काजोल का हाथ थामा हुआ है और दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग भी नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर कर न्यासा ने उन ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है जो उन पर मां की बात ना मानने के लिए ताने कस रहे थे।

Back to top button