Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

करण जौहर को अपनी माँ से पड़ी डांट,’उम्र हो गई है ढंग के कपड़े पहनो’

मुंबई – करन जौहर अचानक उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें देखकर उनके चाहने वाले भी हैरान हो गए कि आखिर करन को हुआ क्या है. इतने सिंपल तो आजतक कभी नहीं दिखे थे. फिर सबका ध्यान कैप्शन पर गया तो खुलासा हुआ कि आखिर करन ने स्टाइल चेंज किया क्यों? करन ने कैप्शन में लिखा, मां कहती है ‘उम्र हो गई है…ढंग के कपड़े पहनो…मॉम आपके लिए ये सीधा सादा सूट’ (पर दिल फिर भी कहता है…ये ब्राइट रंग कब मुझे छोड़ेगा)

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नितेश तिवारी की फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया साझा की. सबसे असामान्य और मौलिक प्रेम कहानी जो आपने मुख्यधारा में देखी है… सूक्ष्मता, परित्याग और फिर भी बहुत संयम के साथ निर्देशित… इसने मुझे कई क्षणों में प्रभावित किया… साजिद के समर्थन और @ के लिए गौरवान्वित फिल्म प्राइमवीडियो टू हाउस और केक पर चेरी @वरुण धवन और @जाह्नवी कपूर के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है… वे बवाल के दिल की धड़कन हैं.

करन की पोस्ट पर उनकी दोस्त काजोल ने लिखा, करन ब्लिंग पर ही वापस लौट जाओ. नताशा पूनावाला ने लिखा, अरे वाह…ये स्टाइल पसंद आया. रॉनित रॉय ने लिखा, लुंकिंग गुड करन. अर्जुन बिजलानी, नंदीश संधू, तान्या गढवी, दर्शन कुमार सभी ने करन की तारीफ की. इस पोस्ट एक बेहद खास कमेंट भी था. ये था वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो का. सायरा ने लिखा, मुझे तुम इस तरह बहुत अच्छे लग रहे हो करन. तुम बहुत ही एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड लग रहे हो.

Back to top button