Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान का दमदार टीजर लॉन्च

मुंबई – अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान का दमदार टीजर लॉन्च हो गया है। जिसमें अक्षय कुमार और फिल्म में लीड रोल निभा रही मानुषी छिल्लर नजर आ रही है। साथ ही टीजर में संजय दत्त और सानू सूद भी नजर आ रहे है। टीजर देखकर पता चला रहा है कि फिल्म बहुत ही बढ़िया होगी। लोगों को खूब पसंद आ सकती है।

टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक और वौइस् कमल का है। बता दें कि कुछ समय पहले करणी सेना ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के टाइटल को लेकर सवाल खड़े किए थे. इस फिल्म को यश राज फिल्म्स प्रोड्यूसर कर रहा है. साल 2019 सितंबर में फिल्म को लेकर मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी. करणी सेना का कहना था कि फिल्म द्वारा महान राजा और योद्धा पृथ्वीराज चौहान को तिरस्कार कर रही है. अब इसने फिल्म के मेकर्स पर अपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।

इसमें प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा का नाम शामिल है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह ने लेटर शेयर किया है, जिसमें सारी जानकारी दी गई है. यह फिल्म 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button