Close
ट्रेंडिंगभारत

धर्म परिवर्तन की बड़ी साजिश बेनकाब, हजारों हिंदू को बनाया से मुसलमान!

नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश ATS ने धर्म परिवर्तन की बड़ी साज़िश बेनकाब करने का दावा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इन लोगों का गिरोह अभी तक करीब एक हज़ार लोगों का कन्वर्जन करा चुका है। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काज़ी जहांगीर को इस काम के लिए विदेशों से, यहां तक की ISI से भी फंडिंग हो रही थी।

हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस ने जिन दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, उसमें से मोहम्मद उमर गौतम खुद हिंदू से मुसलमान बना है। इन लोगों ने यूपी के नोएडा, कानपुर, मथुरा, वाराणसी समेत कई जिलों में लोगों को इस्लाम कुबूल करवाया है। 20 साल की उम्र में उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। उमर गौतम जब 20 साल का था तो उसने नैनीताल में धर्म परिवर्तन कर लिया था। बचपन में उसका नाम श्याम प्रकाश सिंह गौतम था। उमर एक राजपूत परिवार में पैदा हुआ था ये खुलासा उसने 2 साल पहले यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में किया था। उसने बताया कि उसका परिवार आज भी हिंदू है, जो कि यूपी के फतेहपुर में रहता है। वह 6 भाई हैं।

वीडियो में उमर गौतम कहता दिख रहा है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी अपना नाम बदलेगा। उसने कहा कि हिंदू धर्म में जातीय भेदभाव को देखकर उसने अपना धर्म बदल लिया। वह ये भी कह रहा है कि वह बचपन में इस्लाम के बारे में कुछ भी नहीं जानता था। उसे बताया जाता था कि वह ठाकुर बिरादरी से है, जिसे समाज में काफी ऊंचा माना जाता है। उमर ने कहा कि जाति को लेकर होने वाले भेदभाव से दुखी होकर उसने अपना नाम बदल लिया।

पुलिस के मुताबिक, जिन्हें कमजोर समाज के लोग कहते हैं यानी मूक-बधिर, गरीब और बेसहारा महिलाएं, इस रैकेट के निशाने पर थीं। यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, यह लोग मूक-बधिर छात्रों को नौकरी का, गरीबों को पैसे का, बेसहारा महिलाओं का शादी कराने और परिवार बसाने का लालच देते थे। यह सारा रैकेट दिल्ली के जामिया नगर से चल रहा था। यूपी ATS की काफी दिनों से इन पर नज़र थी। पुलिस ने सबूत हाथ लगते ही पहले काजी जहांगीर और उमर गौतम से पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हैरानी की बात ये है कि हिंदुओं को बरगलाने के लिए उमर गौतम ने इस्लामिक दावा सेंटर बनाया था। यहां पर वह हिंदुओं को अपनी कहानी बताकर मुस्लिम बनने के लिए मोटिवेट किया करता था। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उमर एक साल में 350 से ज्यादा लोगों का धर्म बदला चुका है।

Back to top button