Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की 7 साल बाद बॉलीवुड में वापसी

मुंबई – पुलवामा अटैक के बाद इंडिया में पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन कर दिया गया था. इसके बाद से कोई भी पाकिस्तानी एक्टर या सिंगर किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आया. ना ही उनका कोई लाइव शो इंडिया में हुआ था. मगर अब हाल ही में ये बैन हटा दिया गया है. जिसके बाद से इंडियन फैन को उम्मीद थी कि वो अपने फेवरेट स्टार्स के साथ पाकिस्तानी आर्टिस्ट को कोलैब करता देख पाएंगे. लगता है फैंस की ये मांग बहुत जल्दी पूरी हो गई है. जल्द ही पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. आतिफ असलम बॉलीवुड में 7-8 साल बाद कमबैक कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Atif Aslam (@atifaslam)

संगिनी ब्रदर्स ने रिपोर्ट को किया कंफर्म

संगिनी ब्रदर्स ने कंफर्म किया है कि वो पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के साथ कोलैब करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 7 साल बाद आतिफ का कमबैक शानदार है. वे इस बात से बेहद खुश हैं कि आतिफ असलम ने उनकी फिल्म लव स्टोरी ऑफ 90’s में उनका पहला गाना गाया है.

आतिफ को हां कहलाना था मुश्किल

LSO90 के प्रोड्यूसर्स ने कहा- अध्ययन के साथ अपनी बॉलीवुड फिल्म के लिए आतिफ असलम को लेना चैलेंजिग था. उन्होंने कहा-आतिफ का ध्यान फिल्म की कहानी पर था. उन्हें फिल्म के बारे में अपनी सारी जानकारी बतानी थी. आतिफ को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और उन्होंने फिल्म में गाना गाने के लिए हां कह दी.बता दें आतिफ के अलावा उदित नारायण और अमित मिश्रा भी फिल्म में गाना गाने वाले हैं. इस फिल्म का म्यूजिक काफी शानदार होने वाला है.

आतिफ को मनाना मुश्किल था

प्रोड्यूसर्स ने कहा- अध्ययन के साथ अपनी बॉलीवुड फिल्म के लिए आतिफ असलम को लेना हमारे लिए काफी चुनौतिपूर्ण था. आतिफ ने फिल्म की कहानी सुनी, जो उन्हें बहुत पसंद आई और उन्होंने फिल्म में गाना गाने के लिए हां कह दी. बता दें आतिफ के अलावा उदित नारायण और अमित मिश्रा भी फिल्म में गाना गाने वाले हैं.

Back to top button