Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सुशांत सिंह के आलावा इस सुपरस्टार का है चांद पर प्लॉट-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – चंद्रयान की सफलता ने एक बार फिर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चंदा मामा के बीच के कनेक्शन की याद दिला दी है. Shah Rukh Khan भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं पर उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. यहां तक कि उनकी बादशाहत से हर कोई वाकिफ है. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अगर आज जिंदा होते तो जरूर करियर की ऊंचाइयों पर होते. सुशांत ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. केदारनाथ और एम एस धोनी में उनके अभिनय को खूब सराहा गया. सही मायने में देखा जाए तो भीड़ में रहने के बावजूद सुशांत की दुनिया अलग थी.

वे अक्सर अंतरिक्ष में चांद और तारों को निहारा करते थे. वे अक्सर अकेले कई घंटों खुले आसमां के नीचे वक्त बिताते थे. सुशांत को देखकर लगता था जैसे वो कुछ ढूंढ रहे हैं. लेकिन क्या? ये तो वही जानते थे. पर इतना जरूर कह सकते हैं कि ये चांद तारे उनके सच्चे साथी थे. कुछ वक्त पहले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahurkh Khan) ने भी खुलासा किया था कि उनकी भी चांद पर ज़मीन है. दरअसल, अभिनेता के 52 बर्थडे पर ऑस्ट्रेलिया में उनके एक फैन ने उन्हें ज़मीन का ये टुकड़ा गिफ्ट में दिया था. बता दें, चंद्रमा की सतह पर एक क्रेटर का नाम भी शाहरुख के नाम पर रखा गया था.

शाहरुख खान की एक आस्ट्रेलियाई महिला फैन ने उनके लिए चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है. ये महिला किंग खान के लिए हर साल चांद पर जमीन खरीदती है. शाहरुख को इसके लिए हर साल लूनार रिपब्लिक सोसाइटी (Lunar Republic Society) की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. जब भी चांद का जिक्र होता है तो सुशांत याद आते हैं. सुशांत ने चांद पर साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी. उनका ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है. सुशांत ने अपनी ज़मीन को देखने के लिए दूरबीन भी खरीदी थी. अभिनता ने 25 जून 2018 में ये प्रॉपर्टी अपने नाम कराई थी. सुशांत पहले एक्टर थे जिन्होंने चांद पर ज़मीन खरीद थी.चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए आपको 42.5 अमेरिकी डॉलर देने होंगे. जो इंडिया में 3430 रुपए के बराबर है. इसका मतलब ये है कि 35 लाख में आप टू बेडरूम सेट खरीद सकते हैं.

Back to top button