Close
मनोरंजन

अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म ‘Raksha Bandhan’ रिलीज़ डेट की जाहिर

मुंबई – अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म को डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले अक्षय कुमार आनंद एल राय की ‘अतरंगी रे’ में नजर आए थे. फिल्म इस साल बेहद खास दिन यानी 11 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर रिलीज हो रही है.

अक्षय कुमार ने रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा, ‘आप सभी के लिए बंधन के की एक कहानी ला रहे जो आपको आपकी याद दिलाएगी! #रक्षाबंधन 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) की शूटिंग साल 2021 के जून महीने में शुरू हुई थी जो कि अक्टूबर के महीने में पूरी हो चुकी थी. फैंस भी लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर लीड किरदार निभाती दिखाई देंगी.

अक्षय की इस साल 2 फिल्में रिलीज हुईं और दोनों ही बिजनेस के मामले में पीछे रह गईं. कहा जा रहा है कि बैक टू बैक फिल्में करने की वजह से फैंस के बीच अक्षय का क्रेज कम हो गया है. अब देखना होगा अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) से कुछ कमाल दिखा पाते हैं या नहीं.

Back to top button