Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पिता फिरोज खान की आइकोनिक फिल्मों के रीमेक बनाएंगे फरदीन खान!

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान जिन्होंने अपनी हाल ही में कमबैक फिल्म विस्फोट की शूटिंग पूरी की है, और अब वह जल्द ही कई सारी फिल्में प्रोड्यूस भी करते दिखेंगे. इस बात का खुलासा खुद फरदीन खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है. वह जल्द ही अपने पिता फिरोज खान की बनाई गई आईकॉनिक मूवीस के रीमेक बनाते दिखाई देंगे.

हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में फरदीन खान ने कहा है कि- जी हां मैंने कुछ तो प्लान किया है, मुझे अपने पिता की लिगेसी पर आगे बढ़ना है. मैं कुछ फिल्मों की रीमेक पर काम कर रहा हूं, मैं अभी उनके टाइटल रिवील नहीं कर सकता, बट हां मैं जल्द ही इनसे जुड़ी अपडेट आपको देता रहूंगा, अभी हमें काफी आगे बढ़ना है. फरदीन ने आगे कहा – अगर मुझे रिमेक बनाना है तो मैं ओरिजिनल स्क्रिप्ट से सौदेबाजी नहीं करूंगा. मैं अपने पिता की बनाई हुई यादों के साथ छेड़छाड़ न करते हुए कुछ नए तरीके से रीमेक को पेश करूंगा, ताकि यह चीज मुझे जिंदगी भर परेशान ना करें कि मैंने पिता की बनाई आइकॉनिक फिल्मों की यादों के साथ छेड़छाड़ की है.

फरदीन ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि – मैं कुछ क्रिएटिव करना चाहता हूं, ऐसे कई अनसुनी कहानियां हैं जो अभी तक लोगों के कानो में नहीं गई हैं. आज मुझे नहीं पता कि मैं और कितना ग्रो कर सकता हूं, मुझे नहीं पता कि में कभी अपने पिता की तरह बन पाऊंगा भी या नहीं, मुझे नहीं पता में उनका एक औंस भी हो सकता हूं या नहीं. सिनेमा जगत में उनका योगदान काफी बड़ा है. ऐसे में अब देखना होगा कि फरदीन अपने पिता की किन फिल्मों के रीमेक लेकर दर्शकों के लिए तोहफा लाने वाले हैं.

Back to top button