x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एपिक लव स्टोरी ड्रामा का टाइटल सत्यनारायण की कथा रखने की असली वजह का हुआ आज खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन और मॉर्डन डेज की एपिक म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म सत्यनारायण की कथा में कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। यह फ़िल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित की जाएगी।

लेकिन कुछ वर्गों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने के नाम पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फ़िल्म सत्यनारायण की कथा के नाम पर आपत्ति जताई जिसके बाद मेकर्स ने फ़िल्म के नाम को बदलने का फ़ैसला भी किया है। जल्द ही नए नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। असल में फ़िल्म के टाइटल में धार्मिक भावनाएं आहत होने जैसा कुछ है ही नहीं।

मगर क्या आपको पता है इस फिल्म का नाम टाइटल सत्यनारायण की कथा क्यों रखा गया था? सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक “ शुरुआत में, निर्देशक समीर विदवान्स ने अपनी इस फ़िल्म के दो प्रमुख किरदारों के नाम, सत्यनारायण और कथा चुने थे। फ़िल्म की कहानी इन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है कि कैसे सत्यनारायण कथा का दिल जीतता है। और इसलिए फ़िल्म का नाम सत्यनारायण की कथा रखा गया था। ”

मेकर्स ने फ़िल्म के टाइटल को ही बदलने का फ़ैसला किया ताकि उनकी फ़िल्म किसी भी प्रकार के विवाद में न फ़ंसे। मेकर्स का मानना है कि उनकी फ़िल्म सच्चे प्यार को दर्शाती है और वे शुद्ध संगीतमय प्रेम कहानी बनाते समय किसी भी भावना को आहत नहीं करना चाहते। और अब मेकर्स कई टाइटल पर विचार कर रहे हैं और इसी के साथ फ़िल्म के किरदारों के नाम भी बदल दिए गए है। अब फ़िल्म में कार्तिक का नाम सत्या है जबकि कियारा का नाम अब भी कथा ही है। अगले 20 दिनों में फ़िल्म के नए टाइटल पर फ़ैसला ले लिया जाएगा। 40 से 45 दिनों के एक बार के शेड्यूल में फ़िल्म को पूरा कर लिया जाएगा।

Back to top button