Close
ट्रेंडिंगभारत

Cyclone Biporjoy: चक्रवात बिपोर्जॉय कच्छ के तट की ओर बढ़ा

गुजरात – चक्रवाती तूफान बाइपोरजॉय ने अरब सागर में फिर से दिशा बदल ली है। जो चक्रवात पहले पोरबंदर से टकराने वाला था, उसने अब अपनी दिशा बदल ली है और अब कच्छ के जखौ के पास आ रहा है। चक्रवात ने पहले मांडवी, फिर पोरबंदर और द्वारका से दिशा बदली और अब जाखौ की ओर बढ़ रहा है। चक्रवात बिपोरजॉय और जखाऊ के बीच की दूरी कम हो गई है। इस तरह चक्रवात बाइपोरजॉय ने दो दिन में चौथी बार दिशा बदली है। फिर सवाल उठता है कि ये तूफान लगातार क्यों आ रहा है.

द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानिया ने कहा कि “कल शाम से चक्रवात की दिशा में बदलाव हुआ है. चक्रवात जो पहले द्वारका के ज्यादा करीब से जाने वाला था, वो अब थोड़ा पश्चिम की तरफ मुड़ गया है. अब शायद द्वारका कम प्रभावित हो. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमने पूरे जिले में करीब 4,500 लोगों को सुरक्षित शेल्टर होम में पहुंचा दिया है. द्वारका और ओखा दोनों जगहों पर NDRF की एक-एक टीम मौजूद है.”

बिपारजॉय अब अति भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में कच्छ की ओर बढ़ रहा है। चक्रवात अब पोरबंदर से 350 किमी दूर चला गया है। चक्रवात जो कल तक पोरबंदर की ओर बढ़ रहा था, अब पोरबंदर से दूर जा रहा है। तूफान अब कच्छ के जाखौ की ओर बढ़ रहा है। तूफान के बाद 14 से 16 जून के दौरान तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही, अलग-अलग जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। फिलहाल पोरबंदर में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। इस वक्त पोरबंदर शहर में तेज हवा चल रही है और समुद्र उफान पर है. पोरबंदर में 60 अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरे हैं। जिसका सिस्टम द्वारा निस्तारण कर दिया गया है। पोरबंदर जिले के कस्बे में मिले 3000 से अधिक लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सारी व्यवस्था प्रशासनिक व्यवस्था और धर्मार्थ संस्थाओं द्वारा की जाती है.

Back to top button