Close
मनोरंजन

Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड Gabriella बनने वाली है मां,दूसरी बार पापा बनेगे अर्जुन

मुंबई – अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स का प्यार किसी से छुपा नहीं है। एक्टर का गर्लफ्रेंड के साथ एरिक नाम का एक बेटा है, और अब वह दूसरी बार डैडी बनने वाले हैं। अर्जुन राजमपाल की गर्लफ्रेंड और साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपने प्रेग्नेंसी शूट की अमेजिंग तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। इसी के साथ उन्होंने अनाउंसमेंट की है कि वह अर्जुन रामपाल के साथ अपने दूसरे बेबी का वेलकम करने वाले हैं। फैशन दिवा ने अपने फ्लोइंग गाउन में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं कैप्शन में गैब्रिएला ने रियलिटी या एआई लिखकर फैंस को गेसिंग मोड़ में छोड़ दिया है।

काजल अग्रवाल से लेकर दिव्या दत्ता तक ने उन्हें सेकेंड प्रेग्नेंसी के लिए बधाई दी है। बता दें कि गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल की मुलाकात आईपीएल पार्टी के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे मुलाकात में बदल गई, और यह कपल 2019 में एक बेटे के पेरेंट्स बने। हालांकि, अर्जुन और गैब्रिएला ने शादी नहीं की। बिना शादी के ही गैब्रिएला अर्जुन के बेबी के साथ प्रेग्नेंट हैं। कपल के रिलेशन को चार साल बीत चुके हैं।

गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल साल 2019 में पहली बार पैरेंट्स बने थे। अर्जुन और गैब्रिएला के प्यारे से बेटे का नाम अरिक. कपल अक्सर बेटे के साथ आउटिंग करता स्पॉट किया जाता है। “मैं एक ब्रिटिश-इंडियन पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करूंगी जो अर्जुन के कैरेक्टर की जांच कर रही है. उनके किरदार का मुझ पर क्रश है. इसलिए हमारे बीच एक रोमांटिक एंगल भी है (हंसते हुए). मैं अपने डायलॉग हिंदी में बोलूंगी और इसमें अर्जुन मेरी मदद कर रहे हैं. उन्हें इस स्पेस में मेरे कम्फर्टेबल होने की चिंता थी. हमने यूके में फिल्म की शूटिंग की।

Back to top button