Close
खेल

मिचेल मार्श पर लग सकता है दो मैचों का बैन, क्या कहता है आईसीसी का नियम-जानें

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन चाहते हैं कि मिचेल मार्श और उनकी टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में ‘हेरफेर’ (Manipulation) करे जिससे कि इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सके। इंग्लैंड एक मैच रद्द होने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार के बाद मुश्किल स्थिति में है और उसकी सुपर-8 में जगह बनाने की राह आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 में जगह बना चुका है। पेन ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘बिल्कुल उन्हें ऐसा (रिजल्ट में हेरफेर) करना चाहिए और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मैंने पिछले कुछ दिनों में लोगों से इस बारे में बात की है। मैं पूरी तरह गंभीर हूं।’ पेन ने कहा, ‘यह सिर्फ इसलिए नहीं है क्योंकि यह इंग्लैंड है। आप इन टूर्नामेंट्स में वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरते हैं। निश्चित रूप से बाद के दौर में कौन खतरा पैदा कर सकता है? वह इंग्लैंड है।’

हेजलवुड ने बताया इंग्लैंड से खतरा, इसलिए हो सकती है साजिश

हेजलवुड ने नार्थ साउंड में नामीबिया पर नौ विकेट की बड़ी जीत के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हां, मुझे ऐसा लगता है। इस टूर्नामेंट में आप संभावित रूप से किसी चरण में फिर से इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं। वे शायद अपने दिन शीर्ष टीमों में से एक हैं और हमें टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा है इसलिए अगर हम उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकते हैं तो यह हमारे और शायद सभी के हित में होगा।’ हेजलवुड ने हालांकि कहा कि बाकी बचे मुकाबलों में टीम के रवैये में कोई बदलाव नहीं आएगा।

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

आईसीसी के टूर्नामेंट में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है, जब किसी टीम को क्वालिफाई करने के लिए दूसरी टीमों के हार-जीत पर निर्भर होना पड़ता है. इसके अलावा नेट रन रेट भी एक अहम रोल निभाता है. ऐसे में अगर कोई टीम जान-बूझकर कर रिजल्ट बदलने या किसी टीम को बाहर करने की कोशिश करती है तो इससे निपटने के लिए आईसीसी ने कुछ नियम बना रखे हैं.आईसीसी की आर्टिकल 2.11 के अनुसार जान-बूझकर मैच का रिजल्ट बदलने पर टीम के कप्तान को लेवल-2 का दोषी माना जाता है. मैच ऑफिशियल्स इस स्थिति में 50 प्रतिशत मैच फीस के साथ 4 डिमेरिट पॉइंट और 2 सस्पेंशन पॉइंट तक चार्ज सकते हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐसा करती है तो कप्तान मिचेल मार्श को दोषी बनाते हुए दो मैच का बैन लगाया जा सकता है.

अगर ऑस्ट्रेलिया हार गया तो इंग्लैंड का क्या होगा!

टिम पेन के बयान के बाद सभी का ध्यान आगे की गणना पर है। पेन के बयान में कुछ लोगों को फिक्सिंग की बू आती दिखी। खेल में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब किन्हीं दो अन्य टीमों के मैच परिणाम पर किसी तीसरी टीम का भविष्य टिका होता है और कई बार परिणाम संभावनाओं के उलट बाहरी टीम के अनुकूल भी आए हैं। यदि यहां भी ऑस्ट्रेलियाई टीम स्कॉटलैंड से हार गई तो बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है। वैसे इंग्लैंड के लिए सही में हालात अनुकूल नहीं हैं। उनका नेट रनरेट माइनस 1.80 है और इस मामले में वह स्कॉटलैंड (2.164) से पीछे हैं। अब यहां स्कॉटलैंड यदि ऑस्ट्रेलिया से 20 रन (यदि 161 के टारगेट का हो) के अंतर से हारती है, वहीं इंग्लैंड अपने बाकी दोनों मैच में जीत का कम से कम 94 रन का फर्क रखती है तो ही वो स्कॉटलैंड से नेट रनरेट के मामले में आगे हो पाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड को मौसम का साथ भी चाहिए। यदि उसका एक और मैच रद्द हुआ तो वह बाहर हो जाएगा।

क्या कहता है आईसीसी का नियम, क्यों लगेगा बैन?

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, अगर मार्श ऐसा करते हैं तो उन्हें आईसीसी प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। मार्श को अपने तीन सुपर आठ मुकाबलों में से दो के लिए प्रतिबंधित किए जाने का जोखिम उठाना पड़ेगा। यदि हेरफेर (Manipulation) होता है तो मार्श पर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.11 के तहत आरोप लगाया जा सकता है, जो ‘अनुचित रणनीतिक या सामरिक कारणों से खेलों में हेरफेर की रोकथाम के लिए है… जैसे कि जब कोई टीम जानबूझकर आईसीसी इवेंट में पूल मैच हार जाती है ताकि उस आईसीसी इवेंट में अन्य टीमों की स्थिति प्रभावित हो।’

क्या है इंग्लैंड का समीकरण?

इंग्लैंड की टीम का पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश में धूल गया था. इससे उसे एक अंक का नुकसान हो गया था. इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब इंग्लैंड के पास 2 मैच में एक अंक है और उसका नेट रन रेट -1.800 है. वहीं स्कॉटलैंड की टीम ने 3 मैच में 5 अंक बटोरे हैं और उसका नेट रन रेट +2.164 है. इसलिए अब जॉस बटलर की टीम सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए अपनी जीत के साथ स्कॉटलैंड की हार पर निर्भर है. स्कॉटलैंड का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है.

Back to top button