x
ट्रेंडिंगभारत

UGC NET 2024: Registration शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से वर्ष में दो बार देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की योग्यता हासिल करने एवं विभिन्न रिसर्च प्रोजेक्ट में फेलोशिप प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) का आयोजन किया जाता है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं उनको बता दें एनटीए की ओर से जून 2024 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गई है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से साल में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. पहला सेशन जून में और दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर की पात्रता और पीएचडी में प्रवेश के लिए किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
इसके बाद “यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन” पर क्लिक करें
इसके बाद यूजीसी नेट पंजीकरण या लॉगिन के लिए एक नया टैब दिखाई देगा
इसके बाद अपनी बुनियादी जानकारी प्रदान करके नेट पंजीकरण पूरा करें.
इसके बाद, यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 भरें
इसके बाद प्रारूप और आकार के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फिर भविष्य के संदर्भ के लिए यूजीसी नेट आवेदन शुल्क रसीद सहेजें
इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए यूजीसी नेट 2024 आवेदन पत्र का पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

नोट कर लें जरूरी तारीखें

एनटीए ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 20 अप्रैल के दिन शुरू किए हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई 2024 है. फॉर्म के साथ आपको तय शुल्क देना होगा. फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 से 12 मई 2024 है. इसे केवल ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.करेक्शन विंडो 13 मई के दिन खुलेगी और 15 मई को बंद हो जाएगी. इस समय के बीच में ही आपको जो सुधार अपने आवेदनों में करने हों, वे कर लें.

कब होगी परीक्षा?

आधिकारिक सूचना के अनुसार यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा 16 जून को आयोजित की जाएगी. एग्जाम ओएमआर शीट पर पेन और पेपर मोड में होगा. कुल विभिन्न 83 विषयों के लिए पात्रता परीक्षा होगी. परीक्षण में दो पेपर शामिल होंगे. दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा.

आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट 2024 एग्जाम में आवेदन के लिए जनरल/ अनरिजर्व्ड कैंडिडेट्स को 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को 325 रुपये शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा.

Back to top button