Close
मनोरंजन

सिद्धिविनायक दर्शन करने पहुंचे विक्की-सारा

मुंबई – सिद्धिविनायक के दर्शन करने की तस्वीरों को सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. तस्वीरों में विक्की और सारा बप्पा के सामने हाथ जोड़े नजर आए. दोनों ने गले में पीले रंग का बप्पा के नाम का एक कपड़ा भी डाला हुआ है. इसके साथ ही माथे पर तिलक भी लगाया. इन दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

एक पैपराजी अकाउंट ने ‘जरा हटके जरा बचके’ स्टार्स की एक वीडियो शेयर की है. सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और सारा अली खान की एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें विक्की और सारा सिद्धिविनायक मंदिर का प्रसाद बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्टार्स का ये तरीका उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करे तो, लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक लगभग 30 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपने पहले वीकेंड पर भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है.

Back to top button