Big news App
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ईद के मौक पर बॉयफ्रेंड के चिपकती नजर आई आमिर खान की बेटी Ira Khan, पहनी बोल्ड दिखने वाली ड्रेस

मुंबई – सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने बिंदास लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं. इरा खान अक्सर बॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक से बढ़कर एक कोजी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं लेकिन इरा ने ईद के मौके पर बॉयफ्रेंड के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं जिसके बाद हर तरफ उनकी बोल्डनेस के ही चर्चे हो रहे हैं.

दुनियाभर में ईद (Eid 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इसे बॉलीवुड सेलेब्स मे भी खूब जश्न के साथ मनाया. अब तमाम सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी कड़ी में सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने भी अपनी ईद सेलिब्रेशन की झलकियां फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की हैं. इरा ने अपने दोस्तों और बॉयफ्रेंड के साथ ईद मनाई अब उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

हमेशा की तरह ईद पर भी इरा बॉयफ्रेंड की बाहों में काफी रोमांटिक कोजी अंदाज में दिखाई दीं. इरा का ये हॉट अंदाज फैंस को खूब टीज कर रहा है. इन फोटोज में आमिर का भांजा इमरान खान ( Imran Khan) भी नजर आ रहा, जिसे देखकर फैन्स चौंक गए और सवाल पूछने लगे कि आखिर वे अब तक कहां थे. आपको बता दें कि इमरान लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए है और लाइमलाइट से भी दूर ही रहते है.

अचानक उन्हें आमिर की बेटी की ईद पार्टी में देख सभी शॉक्ड रह गए. सामने आई फोटोज में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, कईयों ने इरा के ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सवाल उठाए. इरा और नूपुर ने सेलिब्रेशन के दौरान साथ में पोज दिए और काफी खुश भी नजर आए. आयरा ने फोटोज शेयर कर ईदी के बारे में कुछ फैक्ट्स भी बताए. उन्होंने लिखा- ‘क्या आप जानते है कि आप शादी होने तक ईदी के लिए एलिजेबल है. मैंने सोचा एक बार एडल्ट हो जाते (18) ये हो गया. आप हर दिन कुछ नया सीखते हैं. ईद मुबारक.’

फोटोज पर फैन्स खुद कमेंट्स कर रहे है. कईयों ने इरा के लुक की तारीफ भी की. वहीं, कुछ ने आयरा के बोल्ड आउटफिट पर कमेंट्स करते हुए उन्हें ढंग के कपड़े पहनने की सलाह दे डाली. दरअसल, इरा ने ईद पर लहंगा कैरी किया था. लहंगे के साथ जो उन्होंने क्लीवेज शो करता ब्लाउज पहना था, जो फैन्स को पसंद नहीं आया.

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close