Close
मनोरंजनहॉट

जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर अब दे रहा है धमकी

मुंबई – कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) आए दिन किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चा में रहता है. मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का भी नाम सामने आया था. जेल में बंद रहते हुए सुकेश कई बार जैकलीन को लेटर भेज चुका है और उनसे प्यार का इजहार कर चुका है. अब सुकेश बदली बदली बातें कर रहा है. उसने जेल से ही एक्ट्रेस का सच सामने लाने की बात कही है. इस बात के सामने आने के बाद जैकलीन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

सुकेश चंद्रशेखर अब जैकलीन फर्नांडीज खिलाफ

जैकलीन फर्नांडीज पर जान छिड़कने वाले सुकेश चंद्रशेखर अब उनके खिलाफ हो गए हैं. दरअसल, जैकलीन के हाईकोर्ट का रुख करना उनपर ही भारी होता नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने बीते दिनों दिल्ली हाई कोर्ट से अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करने की अपील की थी. इसके साथ ही दावा भी किया था कि उन्हें सुकेश की ओर से इस मामले में फंसाया गया है.

मनी-लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली मामले

मनी-लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली मामले की दिल्ली पुलिस की ‘EOW’ जांच कर रही है. इस केस में जैकलीन फर्नांडिस गवाह हैं. एक्ट्रेस ने एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने सुकेश के पत्रों का जिक्र किया है. ठग ने इसके खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक आवदेन दिया है, जिसमें कहा है कि जैकलीन ने अपनी याचिका में कई तथ्य छुपा लिए हैं.सुकेश चंद्रशेखर ने अपने आवेदन में लिखा है, ‘अगर जैकलीन को भेजा मेरा कोई भी पत्र धमकाने, डराने या ईडी और ईओडब्लू के मामले से जुड़ा होगा, तो मैं कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं.’ ठग ने जैकलीन की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने पिछले साल क्यों हाई कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया, जब उन्हें कई पत्र भेजे थे.

जैकलीन और सुकेश के बीच आरोप-प्रत्यारोपों

इस अपील के बाद से ही जैकलीन और सुकेश के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया है. एक्ट्रेस के एक कदम के बाद अब सुकेश उन्हें धमकी दे रहा है. उसका कहना है कि वो एक्ट्रेस के सभी राज खोल देगा और अनदेखे सबूत उजागर करेगा. दरअसल, अपने ताजा पत्र में सुकेश ने बिना एक्ट्रेस का नाम लिए कहा है कि वो अब उनके खिलाफ सभी सबूत दिखाएगा. उसका दावा है कि जांच में काफी पक्षपात हुए थे. इसके अलावा, सुकेश ने चैट के स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग समेत कई सबूतों को दिखाने वाली बातें कही हैं.

Back to top button