x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Attacks War : रूस ने गिराया 500 किलो का बम, 202 स्कूल तबाह, 34 अस्पताल बर्बाद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का 13वां दिन है. यूक्रेन के खूबसूरत शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं और हजारों लोगों की मौत हो गई है. अब खबर आई है कि रूस ने यूक्रेन पर 500 किलो का बम गिरा दिया है. ये बम पूर्वी यूक्रेन के शहर चेर्निहीव में एक रिहायशी इमारत पर गिराया गया. लेकिन गनीमत रही कि बम फटा नहीं. ये जानकारी यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने ट्वीट करते हुए दी है.

https://twitter.com/DmytroKuleba/status/1500518858263830532

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘यह भीषण 500 किलोग्राम का रूसी बम चेर्निहीव में एक आवासीय इमारत पर गिराया गया और वो नहीं फटा. कई और बम भी गिरे, जिनमें निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है. हमारे लोगों को रूस के बर्बर लोगों से बचाने में हमारी मदद करें! आसमान को बंद करने में हमारी मदद करें. हमें लड़ाकू विमान उपलब्ध कराएं. कुछ करें!’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ ही इस बम की तस्वीर भी शेयर की है.

Back to top button