Close
मनोरंजन

अब्दु रोजिक की शादी में शामिल होंगे सलमान खान

मुंबई – बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की। अब्दू रोजिक जुलाई 2024 में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शादी एक ग्रैंड सेलिब्रेशन होगी जिसमें उनके कई सेलिब्रिटी दोस्त शामिल होंगे। अब्दु ने यह भी खुलासा किया कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी दुबई में उनकी शादी में शामिल होंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

Abdu Rozik ने को बताया कि सगाई की अनाउंसमेंट

Abdu Rozik ने को बताया कि सगाई की अनाउंसमेंट करने के बाद Salman Khan ने उन्हें बधाई दी और तभी उन्होंने पुष्टि कर दी कि वो शादी के लिए दुबई आएंगे। अब्दु ने कहा, ‘सलमान खान ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा ‘आपको शादी की बधाई मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’ उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी शादी होते देखना उनकी इच्छा थी। उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि वो मेरी सादी में आएंगे और हम मौज-मस्ती करेंगे।’

सलमान खान ने अब्दू रोजिक को किया कॉल

अब्दु रोजिक ने शेयर किया कि उनकी सगाई की अनाउंसमेंट के बाद सलमान खान ने उन्हें बधाई दी और तभी उन्होंने यह भी कंफर्म किया कि वह शादी के लिए दुबई जाएंगे. सलमान खान ने मुझे फोन किया और कहा, ‘आपको शादी की बधाई. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं’. उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी शादी होते देखना उनकी इच्छा थी. उन्होंने मुझे खूब विशेज दीं और कहा कि वे मेरी शादी में आएंगे और खूब मौज-मस्ती करेंगे.

अब्दु और अमीरा की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में

अब्दु और अमीरा की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी। वो अपनी सहेलियों के साथ आई थीं और अब्दु अपने दोस्तों संग वहां गए थे। अमीरा ने सहेलियों की मदद से अब्दु का नंबर हासिल किया और फिर धीरे-धीरे दोनों की बातचीत शुरू हुई। महज 3-4 महीने में अब्दु जान गए कि अमीरा उनके लिए परफेक्ट वाइफ होंगी। अब्दु ने कहा, ‘वो एक अच्छी लड़की है। वो मेरा सम्मान करती है। वो मेरे परिवार का सम्मान करती है।’

Back to top button