Close
ट्रेंडिंग

Video – फिर कैमरे में कैद हुआ पैकेट से खाना चुराता डिलीवरी ब्वॉय

मुंबई – कोरोना काल में फूड डिलीवरी की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस बीच अमेरिका का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने ऑनलाइन खाना मंगवाने वाले लोगों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, Uber Eats के फूड डिलीवरी ब्वॉय ने खाने में ही घपला कर दिया। वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ये डिलीवरी ब्वॉय एक ग्राहक का खाना चुरा रहा है।

डिलीवरी ब्वॉय उस वक्त खाना चुराते हुए कैमरे में पकड़ा गया, जब वह सड़क के किनारे बैठकर हाथों से खाना निकाल रहा था। उसने पहले तो ग्राहक का खाना पैकेट से निकालकर खाया और बाद में उसे फिर से पैक कर दिया। बताया गया कि ये शिकागो का वीडियो है। वीडियो में दिख रहा है कि एक डिलीवरी ब्वॉय सड़क के किनारे बैठा है, पास में ही उसकी बाइक खड़ी है. पहले तो वह एक-एक करके, खाने के पैकेट खोलता है और फिर कुछ हिस्सा अपने टिफिन बॉक्स में डालने लगता है। वीडियो को गार्डन स्टेट मिक्स द्वारा YouTube पर शेयर किया गया है, जहां इसे 1 लाख 85 हजार से अधिक बार देखा गया।

Back to top button