Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

लियो’ से Sanjay Dutt का खतरनाक लुक आउट ,लुक देख उड़ जायेंगे होश

मुंबई – संजय दत्त को अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल के लिए जाना जाता है। संजय दत्त के 64वें बर्थडे पर फिल्म मेकर्स ने उनका जबरदस्त लुक शेयर कर उन्हें तोहफा दिया है। आज फिल्म ‘लियो’ से पहले ‘डबल आईस्मार्ट’ से संजू बाबा का पहला लुक सामने आया है, जो की ब्लॉकबस्टर ‘आईस्मार्ट शंकर’ का अगला स्कीवल है। अब थलपति विजय और तृषा कृष्णन स्टारर फिल्म ‘लियो’ से एक्टर संजय दत्त का पहला लुक शेयर किया जा चुका है। इस लुक को देखकर आपको संजय दत्त का ‘केजीएफ’ में जो खतरनाक लुक था, उसकी याद आ जाएंगी। साउथ इंडस्ट्री में संजय दत्त की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने ‘लियो’ का टीजर ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और संजय दत्त के कैरेक्टर से फैंस को रूबरू कराया है। फिल्म में संजय दत्त एंथनी दास का किरदार निभाते दिखाई देंगे। वीडियो को शेयर करते हुए लोकेश ने कैप्शन में लिखा- मिलिये एंथनी दास से… हमारी तरफ से संजय दत्त सर को एक छोटा सा तोहफा। आपके साथ काम करना वाकई एक खुशी की बात है।”संजय दत्त ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ के टीजर को शेयर कर कहा-“टीजर आगे आने वाली एपिक जर्नी का सिर्फ एक हिंट है। इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद टीम।”

29 जुलाई 2023 को संजय दत्त का फिल्म ‘लियो’ से पहला लुक आउट हो चुका है। इस लुक को देखने के बाद संजू बाबा के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘लियो’ में संजय दत्त के साथ थलपति विजय और तृषा कृष्णन भी लीड रोल में हैं। फिल्म ‘लियो’ का धमाकेदार टीजर देख आप हैरान हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर संजय दत्त की फिल्म ‘लियो’ और ‘डबल आईस्मार्ट’ का पहला लुक तेजी से वायरल हो रहा है। संजय दत्त की मच अवेटेड अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में से एक ‘लियो’ 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी में संजय के अलावा थलपति विजय और तृषा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। बीते दिनों, थलपति के बर्थडे पर ‘लियो’ से उनका जबरदस्त लुक शेयर किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।

Back to top button