Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आशका गोराडिया बनीं मां, पति ब्रेंट गोबल ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

मुंबई – एक और टीवी एक्ट्रेस के घर किलकारियां गूंज उठी है. हम बात कर रहे हैं आशका गोराड़िया (Aashka Goradia) की जो मां बन गईं हैं और उन्होंने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. कुछ समय पहले ही आशका ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी और अब वो मां बनकर फूली नहीं समा रहीं. ब्रेंट गोबल ने आशका गोराडिया को टैग करते हुए फैन्स के साथ उनके मां बनने की ये खुशखबरी शेयर करते हुए कुछ इमोशनल बातें भी कही हैं। आशका ने मई में मां बनने की खबर अनाउंस की थी और उसके बाद से सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर लगातार कर रही थीं। हालांकि, बता दें कि आशका नवंबर में मां बनने वाली थीं, लेकिन उन्हें बेबी थोड़ा पहले ही हो गया है।

View this post on Instagram

A post shared by Brent Goble (@ibrentgoble)

आशका गोराडिया ने दिया बेटे को जन्म

टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया मां बन चुकी हैं और एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।एक्ट्रेस आशका गोराडिया के पति ब्रेंट गोबल ने सभी के साथ सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के हाथ की एक तस्वीर भी शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस और उनके पति ने नन्हे मेहमान का हाथ अपने हाथों पर रख रखा है।

ब्रेट ने लिखा खूबसूरत नोट

आशका के पति ब्रेट गोबल ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी साझा की. एक फोटो शेयर की गई है जिसमें कपल के हाथ के साथ बेबी का हाथ भी नजर आ रहा है. जिसके कैप्शन में ब्रेट ने लिखा- आज सुबह 7.45 बजे विलियम अलेक्जेंडर दुनिया में आया. अब मैं अपने मरने के दिन तक एलेक्स का डैडी रहूंगा. आशका आराम कर रही हैं और उसके बगल में हमारा बेबी है. मैंने इतना प्यार कभी नहीं देखा.

इस कैप्शन से साफ है कि ये कपल इस वक्त जीवन के सबसे खूबसूरत और खुशी वाले फेज से गुजर रहा है. जैसे ही ये पोस्ट शेयर की गई तो कपल को बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा. सेलेब्स ही नहीं बल्कि आशका के फैंस भी उन्हें मां बनने पर मुबारकबाद दे रहे हैं. फलक नाज, मौनी रॉय, रोशनी वालिया, सचिन श्रॉफ,राजेश खट्टर, सुरभि ज्योति जैसे कई सेलेब्स ने पोस्ट पर कमेंट किया है.

बेटे के साथ आराम कर रही हैं

उन्होंने बताया कि आशका ने इसे जन्म दिया है, अब वह अपने बेटे के साथ आराम कर रही हैं। हम दिल कभी इतना चमकदार नहीं रहा, हमने कभी इस तरह का प्यार नहीं देखा। आज से और हर दिन, मेरे पास ईश्वर के अस्तित्व का जीता जागता प्रमाण होगा।’

इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी


बता दें कि आशका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। इस वीडियो में समंदर की झलकियां थीं जिसमें दो योग और बीच में एक छोटा सा मैट नजर आते हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘बीच बेबी आने वाला है।’ एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि नवंबर में वह अपने बच्चे को जन्म देंगी।

सेलेब्स ने लुटाया प्यार

जैसे ही आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी दी, उनके फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने इस पर प्यार की बौछार कर दी। मौनी रॉय ने कमेंट करते हुए लिखा ‘मासी आपको देखने का इंतजार नहीं कर सकती। मेरे भांजे के लिए मेरा बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद’। जन्नत जुबैर ने लिखा ‘बधाई हो, अल्लाह आप लोगों को हमेशा आशीर्वाद दे’। इसके ही स्मृति ईरानी ने भी कमेंट करते हुए एक्ट्रेस को बधाई दी।

2017 में हुई थी शादी

ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुका है. फैंस से लेकर मशहूर हस्तियां तक दोनों को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि आशका और ब्रेंट 1 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन बंधे थे. अब शादी के 6 साल बाद दोनों के घर किलकारियां गूंजी हैं.आशका ने 5 साल पहले ब्रेट गोबल संग शादी की थी और तब से वो इंडस्ट्री से दूर गोवा में रह रही हैं. जहां वो योग से जुड़ चुकी हैं. दोनों वहीं रहते हैं हालांकि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव आशका अपने योग के चलते ही चर्चा में बनी रहती हैं. अब 6 साल के इंतजार के बाद आशका मां बन चुकी हैं. 37 साल की उम्र में उनके जीवन में ये खुशी आई है. वहीं बात करें आशका की प्रोफेशनल लाइफ की तो अपने दौर की मशहूर टीवी एक्ट्रेस क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागिन, डायन, कुसुम, कहीं तो होगा जैसे शो में दिखीं, तो साथ ही वो बिग बॉस 6 और खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा भी रही हैं.

Back to top button