Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शिल्पा शेट्टी करने जा रही OTT पर डेब्यू, इस तरह के किरदार में आएंगी नजर

मुंबई – शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा की वजह से विवादों में घिरी हुई है। बता दें कि कुंद्रा पोर्न वीडियो बनाने और उन्हें ऐप पर अपलोड करने के जुर्म में जेल में बंद है। इसी बीच खबर है कि शिल्पा अपने करियर का एक नया स्टेप लेने जा रही है। दरअसल, वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही है। बॉलीवुड रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने ओटीटी पर कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होंने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं।

शिल्पा एक ओटीटी सीरीज के लिए बातचीत कर रही हैं जिसमें उनका खास रोल होगा। कहा जा रहा है कि ये एक ऐसा रोल होगा जो उन्होंने अभी तक नहीं निभाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्‍पा की ओटीटी सीरीज की कहानी में दर्शकों को सुष्मिता सेन की पॉपुलर वेब सीरीज आर्या के दमदार कैरेक्‍टर की झलक देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि शिल्‍पा फीमेल डॉमिनेट रोल प्ले करने वाली है। हालांकि, अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ और किसी भी तरह की ऑफिशियल अनांउसमेंट भी नहीं की गई है।

हाल ही में शिल्पा शेट्टी को प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में देखा था। सालों बाद शिल्पा ने इस फिल्म से अपना कमबैक किया था। फिल्म में शिल्पा के साथ परेश रावल, आशुतोष राणा, मीजान जाफरी, जॉनी लीवर थे। बता दें कि शिल्पा इन दिनों डांसिंगि रियलिटी शो सुपर डांसर 4 को जज कर रही है।

Back to top button