Close
टेक्नोलॉजी

Vivo लॉन्च करने जा रहा Vivo V21 स्मार्टफोन

नई दिल्ही – भारत में सेल फ़ोन का पूरा मार्किट अपने नाम करने वाली बड़ी कंपनी Vivo सबसे हलके और सबसे पतला स्मार्टफोन Vivo V21 29 अप्रैल 2021 को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च करेंगा। Vivo के फेन्स के लिए बड़ी खुशखबरी हैं।

Vivo ने नये फ़ोन की भारत में लॉन्चिंग के बारे में सोशियल मीडिया पर ट्वीट करके बताया। Vivo V21 कलर कोड चैलेंज रंग नामों के साथ सांवली नीली और सूर्यास्त चमकदार रंग में और आयताकार कैमरा मॉड्यूल में भारत में लॉन्च होंगा। Vivo ने इस 5G स्मार्टफोन की संभवित कीमत 27,999 रूपये रखी हैं। आप Vivo V21 की ऑनलाइन खरीदी flipkart के जरिये कर सकते हैं।

Vivo V21 के संभवित फीचर्स:

  1. 64MP + 8 MP + 2 MP प्राइमरी कैमरा
  2. 44MP सेल्फी स्नैपर
  3. 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी
  4. 4000 mAh बैटरी
  5. 6.44 इंच डिस्प्ले
  6. मीडियाटेक डाइमेंशन 800U MT6853V | 8GB प्रोसेसर
  7. 28GB इंटरनल स्टोरेज
  8. सनसेट डैज़ल और आर्कटिक सफेद रंग
  9. Android 11 OS (Operating Sysytem)

Back to top button