Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Reddy फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी सलमान को मारने की प्लानिंग

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरू हो गई है.

फिल्म रेड्डी की शूटिंग के दौरान लारेंश विश्नोई ने अपने गुर्गों के जरिए सलमान पर हमले का प्लान तैयार किया था मगर शूटरों को मनमाफिक हथियार न मुहैया होने के चलते यह प्लान फेल हो गया था.विश्नोई का सबसे महत्वपूर्ण मोहरा और गैंगस्टर काला जठेड़ी का गुरु नरेश शेट्टी ही वो शख्स है जिसे सलमान खान को मारने का प्लान सौपा गया था. इसके अलावा गैंगस्टर सम्पत नेहरा ने भी मुम्बई में कई दिन डेरा डाला हुआ था ताकि सलमान खान को टारगेट किया जाए. यही नही कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी भी फरार होने के बाद मुंबई जाकर रुका था. ये तमाम गैंगस्टर अलग-अलग वक्त पर मुंबई के वासी इलाके में रहते थे.

कई बार सलमान खान के घर की रेकी की ताकि जब सलमान साइकलिंग के अपने घर से बाहर निकले उन्हें टारगेट किया जाए पर विश्नोई अपने मंसूबों मे कामयाब न हो पाया. बता दे की सलमान खान को मारने के प्लान के मामले में उस वक्त दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल काउंटर इंटेजलिस युनिट ने मुंबई के वासी से लारेश बिश्नोई गैंग के तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार भी किया था सलमान खान को मारने की साजिश के प्लान में। जिनके नाम राजन जाट, सुमित और अमित छोटा थे.

पंजाबी सिंगर मर्डर के बाद सलमान को धमकी को भरा खत मिलने वाली खबरों से उनके फैंस परेशान हो हुए हैं वहीं फैन्स अपने चेहते एक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंचित हैं. मामला पर गंभीरता से लेते महाराष्ट्र गृह उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Back to top button