Close
भारत

Republic Day 2023 : राष्ट्रीय राजधानी में ड्रोन, पैरा ग्लाइडर, माइक्रोलाइट विमान रोक

नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “इसलिए, दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्म उड़ानों पर रोक लगा दी है और ऐसा करना भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा।” इसमें कहा गया है कि आदेश की प्रतियां सभी DCP/अतिरिक्त DCP/ACP, तहसीलों, पुलिस थानों और नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण तथा दिल्ली छावनी बोर्ड के कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चिपकाई जानी चाहिए।

हमले का इनपुट मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई. फिर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. रिपब्लिक डे समारोह के दिन तक शिवाजी पार्क इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. हालांकि, मुंबई पुलिस की ओर से अभी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.बता दें कि रिपब्लिक डे समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एहतियाहत के तौर पर राजधानी के ऊपर उड़ने वाली सब कनवेंशनल एरियल व्हीकल की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही पैरा ग्लाइडर, पैरा मोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमार, रिमोट कंट्रोल विमान, हॉट एयर बलून, छोटे आकार के विमान पर भी शहर में प्रतिबंध लगा दिया है।

इधर गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नॉर्दन रेलवे के द‍िल्‍ली ड‍िव‍ीजन ने एक अहम फैसला ल‍िया गया है। द‍िल्‍ली ड‍िव‍ीजन के अंतर्गत आने वाले 6 खास रेलवे स्‍टेशनों पर पार्सल बुक‍िंग आदि की सेवाओं को 26 जनवरी तक निलंबित रखने का न‍िर्णय किया गया है। 26 जनवरी तक द‍िल्‍ली ड‍िव‍ीजन के नई द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन, द‍िल्‍ली जंक्‍शन, आनंद व‍िहार टर्म‍िनल, द‍िल्‍ली सराय रोह‍िल्‍ला और आदर्श नगर रेलवे स्‍टेशन पर सभी प्रकार की पार्सल लेनदेन सेवाएं बंद रहेंगी।

Back to top button