Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टाटा की कहानी पर बनेगी वेब सीरीज, जाने कौन होगा करेगा टाटा का मेन रोल ?

मुंबई – टाटा ग्रुप भारत के सबसे कामयाब और पावरफुल बिजनेस ग्रुप्स में गिना जाता है। दुनिया भर के करोड़ों बिजनेस स्टूडेंट्स रतन टाटा को आइडल के तौर पर देखते हैं। टाटा ग्रुप की रियल लाइफ जर्नी से तो इस देश के लोग जुड़े ही रहे हैं लेकिन अब हमें ये पूरा सफर जल्द ही स्क्रीन पर भी देखने को मिलेगा।

View this post on Instagram

A post shared by Ratan Tata (@ratantata)

मेकर्स का फोकस पूरे ग्रुप पर रहेगा ना कि सिर्फ रतन टाटा के ऊपर। सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट गिरिश कुबेर की किताब पर आधारित है। जिसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह इस दिग्गज बिजनेस ग्रुप ने नेशन बिल्डिंग का काम किया है। जिस किताब पर इस सीरीज को बनाया जा रहा है उसका नाम है- द टाटास: हाव ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस और ए नेशन।

प्रोडक्शन हाउस ने किताब के राइट्स खरीद लिए हैं और अब जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी इस सवाल का जवाब मिलना बाकी है कि इस वेब सीरीज को किस OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। जहां तक रतन टाटा का रोल प्ले करने वाले एक्टर का सवाल है तो अभी तक इस बारे में फैसला नहीं लिया गया है। मेकर्स का कहना है कि स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही कलाकारों के नाम तय किए जाएंगे।

इस सीरीज के कुल 3 सीजन बनाए जाएंगे और अगले 6 से 7 महीने के भीतर इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। अभी इस वेब सीरीज को लेकर प्री-प्रोडक्शन और रिसर्च से जुड़ा काम चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बिना कड़ी रिसर्च के कहानी दिखाना नाइंसाफी होगा।

Back to top button