Close
मनोरंजनहॉट

जीजी हदीद और ब्रैडली कूपर के Lip Kiss की फोटोज ने मचाई धमाल -फोटो

मुंबई – सुपरमॉडल जीजी हदीद और ब्रैडली कूपर की कुछ फोटोज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.दोनों को न्यूयॉर्क में डिनर डेट पर देखा गया, जहां दोनों लिप किस करते नजर आए.जीजी उन्हें प्यार से निहारतीं और फिर उनपर प्यार बरसाती नजर आईं.फैंस को उम्मीद थी कि वे ऑस्कर 2024 (11 मार्च) में अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जीजी हदीद और ब्रैडली कूपर करते दिखे Kiss

एक फैन ने दोनों की फोटोज को शेयर किया है. एक फोटो में जीजी ब्रैडली को किस करती दिख रही हैं. तो दूसरी फोटो में दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं. वहीं, जीजी प्यार भरी नजरों से ब्रैडली को निहारती दिख रही हैं. दोनों की यह फोटो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गई हैं. जीजी हदीद और ब्रैडली कूपर के फैंस इन फोटोज को देख खुश हो गए हैं. फैंस रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं कि दोनों एक साथ बहुत अच्छे दिख रहे हैं. तो कुछ फैंस दोनों की जोड़ी को सबसे खूबसूरत बता रहे हैं. बता दें कि यह फोटो डिनर डेट की है.

जीजी हदीद और ब्रैडली कपूर

जीजी हदीद और ब्रैडली कपूर की उम्र में 21 साल का अंतर है.जीजी अभी 28 साल की हैं, जबकि ब्रैडली 49 साल के हैं। यूएस वीकली के सूत्र के अनुसार, ‘दोनों के बीच काफी कुछ कॉमन है.दोनों बेटियों के सिंगल पैरेंट हैं.दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर भी एक जैसा है.जीजी हदीद पहले जैन मलिक को डेट कर रही थीं और दोनों की तीन साल की बेटी है, जिसका नाम खाई है.ब्रैडली की बात करें तो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का नाम इरीना शायक है। कपल (एक्स कपल) की 6 साल की बेटी है, जिसका नाम ली डे सीन है.

दोनों की तरफ से कुछ नहीं है ऑफिशियल

फैंस बेशक जीजी और ब्रैडली की फोटोज देख खुश हो रहे हैं. मगर सितारों की तरफ से रिश्ते को लेकर अभी तक कोई अपडेट साझा नहीं किया गया है. देखना होगा कि वो ऑफिशियल फैंस को खुशखबरी कब देते हैं. ब्रैडली ऑस्कर में भी जीजी के बिना पहुंचे थे.

Back to top button