x
बिजनेस

Tata Group मुनाफा 23 फीसदी गिरकर 111 करोड़ रुपये पर, 550% का डिविडेंड बेनिफिट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Tata Group Stocks: एयर कंडीशनर बनाने वाली टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी वोल्टास ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा घटा है, लेकिन रेवेन्यू में 42 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन भी घटा है. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 550% के बंपर डिविडेंड का ऐलान भी किया है. आइए रिकॉर्ड डेट समेत Q4 Results की पूरी डीटेल जानते हैं. बाजार को कमजोर रिजल्ट का अनुमान था इसलिए यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1388 रुपए (Voltas Share Price) पर बंद हुआ.

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 110.6 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के 143 करोड़ रुपये के मुनाफे से 22.8 फीसदी कम रहा है.वहीं कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 42.1 फीसदी बढ़कर 4203 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है. ये आंकड़ा बाजार के अनुमानों से भी 9.8 फीसदी ऊंचा है. सीएनबीसी टीवी 18 ने 3827 करोड़ रुपये की आय का अनुमान दिया था.वहीं मार्च तिमाही में कंपनी के कुल खर्चे पिछले साल के मुकाबले 2761 करोड़ रुपये से बढ़कर 4041 करोड़ रुपये रहे हैं.एबिटडा मार्च तिमाही में 190.6 करोड़ रुपये के स्तर पर हैं जो कि पिछले साल के 218 करोड़ रुपये के एबिटडा के मुकाबले 12.6 फीसदी कम रहे हैं. बाजार का अनुमान 287 करोड़ रुपये के एबिटडा का था. यानि आंकड़े अनुमान से 33.6 फीसदी कर रहे हैं.

Voltas ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 550 फीसदी यानी प्रति शेयर 5.5 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि 70वें AGM के पांच दिन के बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है.FY24 के आधार पर कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो टोटल इनकम FY23 के मुकाबले 32% उछाल के साथ 12734 करोड़ रुपए रही. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 58% उछाल के साथ 486 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 82% उछाल के साथ 248 करोड़ रुपए रहा. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 2 मिलियन AC की बिक्री की जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है.

Back to top button