Close
मनोरंजन

आमिर खान के भाई अपने कुत्ते का नाम भी आमिर ना रखे

मुंबई – आमिर खान और फैसल खान के बीच काफी ज्यादा दूरी आ चुकी है आमिर खान और फैसल खान सगे भाई हैं और दोनों ने फिल्मी सफर शुरू ही किया है जहां एक बुलंदियों तक पहुंच गया लेकिन एक को अभी तक सफलता का इंतजार है वहीं आमिर खान का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा उन्हें कई उपलब्धियां मिल चुकी है लेकिन फैसल खान आज भी एक अच्छे पड़ाव की तलाश में है फैसल खान लगातार इसका दोष आमिर खान को ही देते हैं!

आमिर खान के कहने पर कई बार उनकी तरक्की होते होते रुक गई है फैसल खान ऐसे कई प्रोजेक्ट के बारे में भी बात करते हैं जिसको आमिर खान ने रुकवा दिया है उनका मानना है कि उनकी भाई आमिर खान उनकी तरक्की देखना ही नहीं चाहते वहीं आमिर खान का तो यह कहना है कि फैसल खान मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है जबकि फैसल खान लगातार इंटरव्यू देते ही रहते हैं और उनसे जो भी सवाल पूछे जाते हैं उसका वह बखूबी जवाब भी देते हैं और हाल ही में एक वाक्य ऐसा भी है जहां फैसल खान ने कहा कि वह अपने कुत्ते का नाम भी आमिर खान नहीं रखेंगे पूरी बात क्या है आइए जानते हैं

फैसल खान ने कहा है कि ऐसा स्टेटमेंट मैंने भी सुना था कि उनका एक कुत्ता है जो पंचगनी के बंगले में रहता है जिसका नाम उन्होंने शाहरुख रख दिया था मुझे यह बात सुनकर दुख हुआ और मैं आमिर के बारे में तो नहीं जानता कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम शाहरुख क्यों रखा लेकिन मैं अपने कुत्ते का नाम आमिर कभी नहीं रहूंगा क्योंकि कुत्ता बहुत इमानदार समझदार और बुद्धिमान होता है लेकिन आमिर में ऐसे कोई भी गुण नहीं है तो मैं नहीं सोचता कि मैं कभी भी कुत्ते का नाम आमिर रखूंगा!

फैसल खान का एक वीडियो शेयर किया गया जहां अभिनेता ने आमिर खान को लेकर खुलकर बातचीत की है उन्होंने कहा है कि वह अपने कुत्ते का नाम भी आमिर नहीं रखने वाले फैसल खान के सवाल में पूछा गया कि आमिर ने कुछ साल पहले कहा था कि उनका एक पालतू कुत्ता है जिसे वह शाहरुख बुलाते हैं जो घर आकर मेरे तलवे चाटते हैं!

Back to top button