Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म लाइगर का ‘अकड़ी-पकड़ी’ गाना रिलीज़,विजय-अन्नया दिखा जोरदार डांस

मुंबई – एक्टर विजय देवराकोंडा की फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता हैं। इन दिनों विजय अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अब इस फिल्म का पहला गाना अकड़ी-पकड़ी (Akdi-Pakdi) रिलीज हो गया है जिसने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया हैं। आप इस गाने में देख सकते है कि विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) और अन्नया पाड़े (Ananya Panday) धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

अकड़ी-पकड़ी गाने का फैंस को बहुत दिनों से इंजतार था जो कि खत्म हो गया है। इसमें अन्नया का स्वैग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। दोनों की कमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। वहीं इससे पहले लाइगर से विजय का लुक सामने आया था जिसके बाद वो छा गए।

कुलदीप सेठी ने इंटरव्यू में बताया था कि, न्यूड फोटोशूट के लिए एक्टर विजय ने किस तरह की तैयारियां की थी। कुलदीप के मुताबिक, 2020 से ही विजय ने फिजिक पर ध्यान देना शुरू कर दिया था और फोटोशूट से पहले परफेक्ट शेप में भी थे लेकिन फिर भी विजय ने स्पेशल ट्रेनिंग लेने का फैसला किया जिससे वो फोटोशूट के लिए परफेक्ट मसल्स और कट को फ्लॉन्ट कर सके इसके लिए उनकी ये स्पेशल ट्रेनिंग 21 दिनों तक चली।

Back to top button