Close
मनोरंजनहॉट

अनीता हसनंदानी बिकिनी लुक में दिखाया बोल्ड अंदाज

मुंबई – टीवी की सुपरहॉट अभिनेत्री अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) इन दिनों छोटे पर्दे से दूर फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं।’नागिन’ एक्ट्रेस ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।इसमें वह बेटे आरव के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।वीडियो में एक्ट्रेस बेटे आरव के साथ गाड़ी में हैं और वह कहीं ट्रैवल कर रही हैं।इस दौरान वह अपने बच्चे को बेबी-बेबी कहना सिखा रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

अनीता हसनंदानी की कुछ तस्वीरें

सोशल मीडिया पर अनीता हसनंदानी की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में अनीता ब्लैक बिकिनी पहन स्वि मिंगपूल में आग लगाती दिखाई दे रही हैं।नागिन यानि एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का एक बार फिर बोल्ड अवतार सबके सामने आ गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हो कि अनीता हसनंदानी स्विमिंग पूल में ब्लैसक बिकिनी पहने हुए चिल कर रही हैं।

अनीता हसनंदानी की जैकेट पर फिदा हुए फैंस

नई तस्वीरों में अनीता हसनंदानी कमाल के पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने जो जैकेट कैरी की हुई है, उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने स्पोर्ट्स ब्रा के साथ डेनिम शॉर्ट्स कैरी किया हुआ है। इसके ऊपर अनीता हसनंदानी ने डेनिम की लेयर्ड डिजाइन वाली जैकेट पहनी है। एक्ट्रेस की एक फीमेल फैन ने लिखा है, ‘आपकी उम्र वाकई में दिन ब दिन कम होती जा रही है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘लगता ही नहीं है आपका 3 साल का बेटा है।’

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

अनीता हसनंदानी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अब तक इन फोटोज को हजारों लाइक मिल चुके है।अनीता हसनंदानी की इन तस्वीरों को लाइक करने के साथ उनके फैंस तस्वीबर के नीचे अच्छेि अच्छेम कमेंट्स करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।मालूम हो कि टीवी की ये खूबसूरत हसीना 38 साल की है। लेकिन उनको देखने के बाद उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किरल है।

बीते साल ही बंद हुआ है नया शो

वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल ही सोनी टीवी पर ‘हम रहे ना रहे हम’ लॉन्च हुआ था। इस शो में अनीता हसनंदानी ने रोशनी का किरदार अदा किया था। हालांकि यह शो महज 6 महीने में ही ऑफएयर हो गया। अनीता हसनंदानी ने टीवी के पॉपुलर शोज ‘कोई अपना सा’, ‘काव्यांजलि’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कभी सौतन कभी सहेली’ में भी अहम रोल निभाया था। इसके अलावा एक्ट्रेस को कई फिल्मों में भी लीड रोल में देखा जा चुका है। ‘कोई आप सा’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘एक से बुरे दो’ जैसी फिल्मों में अनीता नजर आ चुकी हैं। वहीं एक्ट्रेस ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वैसे आपको अनीता हसनंदानी का लेटेस्ट फोटोशूट कैसा लगा? कमेंटबॉक्स में जरूर बताइएगा।

Back to top button