Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सलमान खान के सामने बॉडीगार्ड शेरा ने बोला ‘अंतिम’ का डायलॉग, फिर भड़ गए भाईजान – Video

मुंबई – सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा भी भाईजान और आयुष शर्मा की नई फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) की रिलीज के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. शेरा पिछले 26 साल से सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं. शेरा ने आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘अंतिम’ का एक पॉपुलर डायलॉग बोला है.

इसमें सलमान को शेरा पर गुस्सा होते हुए और शेरा को डरते हुए भी देखा जा सकता है. इसका वीडियो सलमान खान ने और खुद ने शेरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सलमान खान ने ये वीडियो कुछ घंटे पहले शेयर किया है. इसमें शेरा और सलमान को ब्लैक टीशर्ट में देखा जा सकता है. सलमान एक टेबल के सहारे झुक कर खड़े हैं. शेरा उनके पीछे खड़े होकर ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ का डायलॉग बोल रहे हैं. शेरा कहते हैं,”जिस दिन इस सरदार की हटेगी ना… उस दिन सबकी फटेगी.. आज इस सरदार की हट गई है.” शेरा ये डायलॉग अपनी ओर इशारा करते हुए बोलते हैं. यानी वह खुद को सरदार बताते हैं. तभी ये वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स की आवाज आती है. वह कहता है,”तू तो गया. तेरा तो काम हो गया बेटे.”

सलमान थोड़ा गुस्से में शेरा की तरफ देखते हैं. तभी शेरा बोलते हैं,”नहीं मालिक ये करके किया, ये सरदार बोला था. ये सरदार (सलमान की तरफ इशारा) किया था.”

Back to top button