x
बिजनेस

Vodafone Idea FPO : निवेशकों से जुटा लिए 5400 करोड़, कंपनी के शेयरों पर क्‍या पड़ेगा असर?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group) की एक कंपनी है वोडाफोन आइडिया लिमिटेड.इसका 18000 करोड़ रुपये का फालो ऑन पब्लिक ऑफर आने वाला है.इसमें आज से बिडिंग शुरू हो रही है. इसमें आगामी सोमवार यानी 22 अप्रैल तक बोली लगाई जा सकती है.राशि के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा एफपीओ (Biggest FPO of India) है. इसमें से 5,400 करोड़ रुपये एंकर इंवेस्टर्स से जुटाए भी जा चुके हैं. हम बता रहे हैं इस इश्यू के बारे में सबकुछ.

वोड आइडिया के इस समय में मार्केट 491 करोड़ शेयर हैं, जिसकी कीमत 11 रुपये प्रति स्‍टॉक है. सबसे ज्‍यादा निवेश करने वाले एंकर निवेशक GQG Partners को कंपनी ने 11 फीसदी शेयर आवंटित कर दिए हैं, जो करीब 1,345 करोड़ रुपये के हैं. इसके अलावा Fidelity Investments 772 करोड़ के शेयर दिए हैं, जबकि Troo Capital को 331 करोड़ और Australian Super को 130 करोड़ रुपये के शेयर बदले में दिए गए हैं. Motilal Oswal Midcap Fund को भी 500 करोड़ के शेयर कंपनी ने आवंटित किए हैं.

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) इस एफफीओ के जरिए करीब 18,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस एफपीओ की फेस वैल्यू 10 रुपये है. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर्स 1 रुपये प्रीमियम पर जारी किए जाएंगे. यानी प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये के बीच में होगा. निवेशकों इस एफपीओ के जरिए 14 लॉट खरीद सकते हैं. इसमें आपको करीब 18172 शेयर्स मिलेंगे. इस एफपीओ को 23 अप्रैल को अलॉट किया जाएगा, निवेशकों के खाते में शेयर्स 24 अप्रैल को ट्रांसफर हो जाएंगे.

वोडाफोन आइडिया के एफपीओ का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये के बीच तय किया गया है. इस एफपीओ में निवेशकों को कम से कम 1298 रुपये की बोली लगानी होगी.इससे ऊपर इसी के गुणक में बोली लगानी होगी. यदि कोई खुदरा निवेशक एक लॉट के लिए बोली लगाना चाहता है तो उसे कम से कम 14278 रुपये का निवेश करना होगा.

कंपनी काफी समय से पूंजी जुटाने की कोशिश कर रही थी और अब उसे एंकर निवेशकों से मोटा पैसा मिला है. जाहिर है कि इससे कंपनी का बिजनेस तो बढ़ेगा ही, निवेशकों का भरोसा भी उस पर और बढ़ जाएगा. इससे आने वाले दिनों में वोडा आइडिया के स्‍टॉक में और तेजी दिख सकती है. फिलहाल मंगलवार को कंपनी के शेयर 12.90 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. बाजार हिस्‍सेदारी बढ़ने और बिजनेस विस्‍तार से 2029 तक कंपनी के शेयर का भाव 40 रुपये तक जा सकता है.

वोडाफोन आइडिया के एफपीओ का ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. गुरुवार की सुबह ग्रे माकेट में इसके शेयर पर 15.45 फीसदी का प्रीमियम दिखाया जा रहा था. मतलब कि यदि शेयर का इश्यू प्राइस 11 रुपये तय होता है तो ग्रे मार्केट में इसकी कीमत 12.70 रुपये कोट की जा रही है. शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर की कीमत को देखें तो बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बीएसई में इसका शेयर 12.91 रुपये पर बंद हुआ था जो कि एक दिन पहले की कीमत के मुकाबले 1.82 फीसदी कम था.

Back to top button