Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कमाई के मामले में कटरीना कैफ कई आगे है विक् की कौशल से! एक फिल्म के लिए 11cr करती है चार्ज, जब कि विक्की 3-4 cr ही करते

मुंबई – कटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द शादी करने वाले है. इन खबरों से बाजार गर्म है. कभी पचास हजार की सैलरी पाने वाले ये दोनों एक्टर्स आज करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. कटरीना कैफ बॉलीवुड की A लिस्ट एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. एक न्यूज साइट की रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना अपनी एक फिल्म का 11 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

फिल्मों के अलावा कटरीना ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी अच्छी-खासी कमाई कर लेती हैं. वे स्लाइस, नक्षत्र, लक्स, पैनासॉन‍िक, लैक्मे और लॉर‍ियल जैसे बड़े ब्रांड्स की सेल‍िब्रिटी प्रवक्ता भी हैं. वे Nykaa की भी इन्वेस्टर हैं. इस फैशन ऑनलाइन वेबसाइट का भारत में काफी बोलबाला है. साल 2012 में इकोनॉम‍िक टाइम्स ने उन्हें 2012 की सेकेंड मोस्ट प्रॉम‍िनेन्ट एंडोर्सर बताया था. साल 2014 में हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कटरीना को एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 50 से 60 मिलियन रुपये तक के पैसे मिले. इसके बाद से वे हाइस्ट पेड सेल‍िब्रिटी एंडोर्सर में शुमार हो गईं. कटरीना का खुद का भी ब्यूटी ब्रांड Kay है. उनके ये प्रोडक्ट्स Nykaa में मौजूद हैं. एक्ट्रेस की इन सभी इनकम को गिने तो साल में उनकी टोटल कमाई 224 करोड़ रुपये है.

विक्की कौशल –
दूसरी ओर विक्की कौशल भी अपने कर‍ियर के सुनहरे दौर में हैं. देखा जाए तो वे इंडस्ट्री में कटरीना के मुकाबले नए हैं. पर उनकी कमाई भी अच्छी खासी हे. वे एक फिल्म का 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. विक्की कई ब्रांड्स के साथ भी जुड़े हुए हैं. फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट को मिलाकर विक्की का एनुअल नेट वर्थ 25 करोड़ रुपये होता है.

Back to top button