Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को बताया डॉग,इस पर क्या कहा रणबीर ने

मुंबई – हाल ही में खबर आई थी कि ये कपल कपूर खानदान के पुश्तैनी घर आरके हाउस में अप्रैल में सात फेरे लेगा। इसी बीच आलिया भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है। आलिया भट्ट का कहना है कि उनके रिश्ते में वह कुत्ता हैं और रणबीर कपूर बिल्ली हैं।

रणबीर कपूर अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान ‘एनडीटीवी’ से बात करते हुए अपनी शादी के सवाल पर रणबीर कपूर ने कहा था, ‘मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को अनाउंस कर दू डेट। लेकिन आलिया और मेरा जल्द ही शादी करने का इरादा है, उम्मीद है कि जल्द ही हमारी शादी होगी।

ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने आरके हाउस में साल 1980 में शादी की थी। अपने पैरेंट्स की तरह रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ अप्रैल में कपूर परिवार के पुश्तैनी घर आरके हाउस में शादी करेंगे। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में 450 लोग शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर की फैमिली अप्रैल के आखिर में शादी करना चाहते थे, लेकिन आलिया भट्ट की फैमिली के परिवार वाले जल्दी शादी करना चाहते हैं क्योंकि एक्ट्रेस के नाना नरेंद्रनाथ राजदान की तबीयत काफी खराब है।

आलिया भट्ट ने कहा, ‘हमारे रिश्ते में, वह बिल्ली हैं, मैं कुत्ता हूं। कभी-कभी मैं सुबह इतनी ऊर्जा के साथ उठती हूं और वह एकदम शांति से आराम-आराम से सांस लेकर उठते हैं। अगर कोई रोमांचक दिन रहा है, तो वह वही है जिसे मैं फिर से शुरू करना चाहूंगी। वह मुझसे कहीं ज्यादा शांत हैं, इसलिए मैं उन पर बहुत भरोसा करती हूं ताकि सबकुछ शांति से हो सके।’

Back to top button