Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ऋतिक, शाहरुख, सलमान इस फिल्म में एक साथ आएंगे नजर

मुंबई – पिछले कुछ दिनों से ये खबरें चल रही थीं कि ऋतिक रोशन, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ या तो फिल्म पठान या टाइगर 3 में नजर आ सकते हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि तीन एक्टर एक ही फिल्म में एक साथ नजर जरूर आएंगे लेकिन इन दोनों फिल्मों में नहीं, बल्कि यशराज की स्पाई यूनिवर्स में। जी हां, अब यह बात बिल्कुल साफ हो चुकी है कि तीनों अभिनेता एक साथ स्पाई यूनिवर्स मे नजर आएंगे। फिलहाल ऋतिक रोशन वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस फिल्म की शूटिंग के बाद ही स्पाई यूनिवर्स की शूटिंग शुरू होगी।

जो लोग इस बात से अवगत नहीं है उन्हें बता दें कि पठान शाहरुख खान की एक्शन हिंदी ड्रामा है, वहीं सलमान खान की टाइगर 3 भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जबकि कबीर में ऋतिक रोशन का किरदार इन दोनों फिल्मों की कहानी से एकदम अलग है। ऐसे में तीनों को एक ही फिल्म में साथ नहीं लाया जा सकता था, लेकिन वॉर में ऋतिक का करेक्टर सलमान की टाइगर थ्री और शाहरुख खान की पठान से मिलता है और इसलिए वॉर के बाद ही तीनों को एक साथ लाना संभव हो सकेगा। बता दें कि पठान में सलमान खान टाइगर के रोल में कैमियो करते नजर आएंगे, इसी तरह शाहरुख खान टाइगर 3 में शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक आदित्य चोपड़ा की प्लानिंग तीनों जासूसों को एक साथ एक फिल्म में दिखाकर दर्शकों को एवेंजर्स एंड गेम की फिल्मों जैसा एहसास दिलाने की है जिसमें सभी हीरो एक साथ नजर आए थे और आदित्य इसके लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे है।

बहरहाल ऋतिक रोशन एक अजनबी बाला के साथ मुंबई के एक रेस्त्रां में डिनर करने को लेकर चर्चा में है। शुक्रवार को ऋतिक जैसे ही मुंबई के एक जापानीज रेस्टोरेंट से बाहर निकले उन्हें पैपराजी ने घेर लिया, इस दौरान ऋतिक के साथ एक खूबसूरत बाला भी थी, जिसका वह हाथ पकड़े हुए थे। अपना हाथ पकड़कर वह उन्हें अपनी कार तक लाए और कार में बिठाकर चलते बने। अब दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है यह तो वक्त ही बताएगा।

Back to top button