Close
खेल

भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के शाहिद अफरीदी,पाकिस्तान टीम में मची उथल-पुथल

नई दिल्लीः टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup 2024) को 6 रन से हरा दिया. भारत की जीत में उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण पाकिस्तान की टीम 120 रन तक नहीं बना पाई. न्यूयॉर्क की पिच पर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. भारत ने केवल 119 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 20 औवर में केवल 113 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की हार में उनके बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. सिर्फ रिजवान ही किसी तरह 31 रन बना पाने में सफल रहे.

हार को लेकर कोई शब्द नहीं- शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान को मिली ऐसी हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गजों में खलबली मच गई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की हार पर रिएक्ट किया है और कहा है कि उनके पास इस हार को लेकर कोई शब्द नहीं है. पाकिस्तान की टीम के परफॉर्मेंस के बारे में उनके पास कोई शब्द नहीं है . शाहिद अफरीदी ने कहा “120 रन बनाने थे. वहीं, भारतीय टीम इस पिच पर 35 से 40 रन कम बना पाया था. यह जीता हुआ मैच था. लेकिन हम क्या कर रहे हैं. हम 120 रन नहीं बना पाए, बात करनी होगी भारतीय गेंदबाजों ने, उनके गेंदबाजों ने डिसिप्लिन रहकर गेंदबाजी की जिसके कारण उन्हें जीत मिली.”

शाहिद अफरीदी से भिड़ गया यह खिलाड़ी

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और अहमद शहजाद आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।शहजाद ने अफरीदी से गंभीर सवाल किए। उन्होंने अफरीदी से नजरअंदाज किए जाने पर भी सवाल किया।

शहजाद अहमद ने अफरीदी पर कसा तंज

वीडियो में शहजाद अहमद कहते हैं, “जब आप (Shahid Afridi) कप्तान थे। तभी शहजाद को अफरीदी बीच में रोकते हुए कहते है कि मैं तो यही चाहता हूं कि जहां मौका मिले, रन बनाओ जिंदगी का लुत्फ उठाओ।” इस पर जवाब देते हुए शहजाद कहते हैं, “शाहिद (Shahid Afridi) भाई, मैं भी यही कहता हूं कि मैं रन बनाना चाहता हूं, लेकिन रन बनाने के लिए प्लेटफॉर्म भी तो मिलना चाहिए। मैं आपसे पूछता हूं, जब टीमें मुझे पीएसएल में लेना चाहती हैं, तो कौन मना करता है। आप ही बताइए कि मैं कहां रन बनाऊं? घर पर?” इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। बता दें कि यह वीडियो टी20 वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद वायरल हो रहा है।

मौजूदा टीम पर पक्षपात का आरोप

ऐसा इसलिए है क्योंकि अक्सर मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पक्षपात का आरोप लगता रहता है। इसे कई बार टीम के ही कुछ खिलाड़ी और दिग्गज कबूल कर चुके हैं कि पाकिस्तान टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा है।इनमें से एक अहमद शहजाद भी हैं। गौरतलब हो कि शहजाद पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते थे।लेकिन धीरे-धीरे वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो गए। फिर पीएसएल से भी किसी टीम ने उन्हें नहीं लिया। ऐसे में उन्हें पीएसएल से संन्यास लेना पड़ा।

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते थे शहजाद

बता दें कि अहमद शहजाद को विराट कोहली का डुप्लिकेट कहा जाता था और एक वक़्त पर वह पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते थे. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट से दूर कर दिया गया. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में शहजाद को नहीं चुना गया. डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे शहजाद को पाकिस्तान सुपर लीग से दूर रखा गया, जिसके बाद उन्हें आखिर में पीएसएल से संन्यास लेना पड़ा.

शहजाद करियर

गौरतलब है कि अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 25 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 40.91 की औसत से 982 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 176 रनों का रहा. इसके अलावा वनडे की 81 पारियों में शहजाद ने 32.56 की औसत से 2605 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका हाई स्कोर 124 रनों का रहा. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 59 पारियों में बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने 25.80 की औसत और 114.74 के स्ट्राइक रेट से 1471 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले.

पाकिस्तान को लेने पड़ेंगे अब कड़े फैसले

अफरीदी ने कहा, ‘कुछ कठिन बातचीत और विकल्प आने वाले हैं लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि अब भी उम्मीद है। पाकिस्तान अब भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है।’ रविवार को भारत के खिलाफ 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मैच हार गई जो उसकी लगातार दूसरी हार है। अफरीदी ने कहा, ‘दोनों टीम के बीच मुख्य अंतर भारत की स्थिरता, आत्मविश्वास, अनुशासन और मैदान पर रवैया था। पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम चल नहीं रहा और हमने जो देखा वह पावर हिटिंग का कमजोर प्रदर्शन था।’

Back to top button