x
खेलट्रेंडिंग

IND vs PAK T20 : हार्दिक-कोहली की बल्लेबाजी दिलाई भारत को शानदार जीत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 16वें मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बेहद ही रोमांचक मैच में 4 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था. पाकिस्तान से मिले 160 रनों के टारगेट को चेज करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. टीम इंडिया की इस यागदार जीत में विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेली और अंत में भारत को जीत दिलाकर वापस लौटे.

पूर्व भारतीय कप्तान ने यह साबित कर दिखाया कि उन्हें क्यों बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है. केएल राहुल के दूसरे ओवर में ही आउट होने के कारण कोहली बल्लेबाजी के लिए जल्दी उतर गए थे. लेकिन, टीम को जिताने के बाद कोहली डग आउट में लौटे. उन्होंने 53 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली ने इस पारी में 4 छक्के और 6 चौके लगाए. उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की.

हार्दिक ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में पहले तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी. फिर 37 गेंद में 40 रन ठोककर नामुमकिन से दिख रही जीत को हकीकत में तब्दील कर दिया.

भारत की जीत में इस बाएं हाथ के पेसर की अहम भूमिका रही. अपने पहले ही टी20 विश्व कप के मैच में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक किया. मतलब पहले ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट कर दिया. इसके बाद अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान को अपना शिकार बनाया. पावरप्ले में ही अर्शदीप ने दोनों को पवेलियन की राह दिखाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Back to top button