Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

BREAKING : शाहरुख खान के घर 'मन्नत' पहुंची NCB टीम, अनन्या पांडे के घर भी तलाशी शुरू

मुंबई – पिछले साल जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल के बाद बॉलीवुड सितारों की जांच-पड़ताल शुरू हुई। जो अब तक चली आ रही है। इस बीच शाहरुख खान के घर एनसीबी के अधिकारी पहुंचे हैं. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एनसीबी मन्नत जाकर तलाशी लेगी. अब एनसीबी की टीम शाहरुख के घर पहुंच गई है और घर की तलाशी लेने पहुंची है. मन्नत में एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

शाहरुख खान के साथ-साथ अनन्या पांडे के घर भी एनसीबी की टीम पहुंची है. आर्यन खान की चैट से अनन्या के तार जुड़े होने की बात कही जा रही है. ऐसे में अनन्या को एनसीबी के अधिकारियों ने समन किया है और पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है. एनसीबी के सामने अनन्या को 2 बजे हाजिर होना है. आज ही शाहरुख, बेटे आर्यन खान से आर्थर रोड जेल में मिलकर गए हैं. दोनों ने बातचीत की. शाहरुख को देख आर्यन खान रोने लगे थे और उन्होंने पिता को बताया था कि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है. दोनों बाप-बेटे की बातचीत एक शीशे की दीवार के सामने बैठकर इंटरकॉम से हुई. यह बातचीत 16 से 18 मिनट चली है.

Back to top button