Close
खेल

IPL ऑक्शन में शामिल होंगे ऋषभ पंत,आईपीएल से वापसी करेंगे ऋषभ पंत

नई दिल्ली – खेलों का महाकुंभ माना जाने वाले आईपीएल के 17वें सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी हैं। अगले संस्करण के लिए बैंगलोर में 19 दिसंबर को ऑक्शन होने वाला है, जिसमें कई खिलाड़ियों पर धन वर्षा देखने को मिल सकती है।आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स में कुछ चौंकाने वाले बदलाव हो सकते हैं, जिसमें ऋषभ पंत को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि चोट लगने से क्रिकेट से दूरी बनाने वाले ऋषभ पंत भी इस ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं।अगर ऑक्शन में वे उतरते हैं तो फिर आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजी उन पर मोटी बोली लगना तय मानी जा रही है। अभी वैसे ऋषभ के आईपीएल ऑक्शन में उतरने को लेकर आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया की खबरों में यगह दावा किया जा रहा है।

विकेटकीपिंग से दूर रह सकते है पंत

पिछले साल के अंत में एक घातक दुर्घटना के बाद मुंबई में डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने पंत के दाहिने घुटने की सर्जरी की थी। पीठ और टखनों की चोटों से जूझने के बाद उनके विकेटकीपिंग से दूर रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि वह शुरुआती कुछ मैचों विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। हालांकि, इस पर उनकी टीम अंतिम फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद ही करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मंजूरी मिलने पर ही वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

आईपीएल का 2024 सीजन शुरू

‘सनी’ ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘हां, वह (पंत) लौट आया है.वह इम्‍पेक्‍ट प्‍लेयर है.आईपीएल का 2024 सीजन शुरू होने में अभी करीब चार माह हैं। यदि वह इस टूर्नामेंट में फिटनेस दिखाते हैं.यदि वह पूरा आईपीएल, इंजुरी के बिना खेलते हैं तो वह टीम में आ सकते हैं। चाहे वे आईपीएल में एक रन बनाएं या कोई रन नहीं भी बनाएं, यदि मैं चयनकर्ता होता तो वे मेरी पसंद के पहले चुने जाने वाले प्‍लेयर्स में से एक होते.मेरा मानना है कि वे गेम को बदलने की क्षमता रखते हैं.’ रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत के आईपीएल में खेलने की पूरी उम्‍मीद है.वह अपनी फ्रेंचाइजी दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ऑफिशियल्‍स के साथ ऑक्‍शन टेबल पर भी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स में होंगे कई बड़े बदलाव

जानकर हैरानी होगी कि 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसमें ऋषभ पंत मौजूद होंगे, लेकिन उनपर कोई भी बोली नहीं लगा पाएगा। वह दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी टेबल पर बैठे रहेंगे।इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी मर्जी से ही दिल्ली की टीम आगामी संस्करण के लिए तैयार की जाएगी। टीम के पास 9 स्लॉट नीलामी के लिए बाकी हैं, जिसमें 4 दूसरे देश के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इस काम के लिए टीम के पास जेब में 28.95 करोड़ रुपये बकाया हैं। अब सबके मन में सवाल उठ रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा। पहले सीजन में पंत नहीं खेले थे जिनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी ने कप्तानी की थी।

Back to top button