Close
मनोरंजन

दिलजीत दोसांझ की गुपचुप शादी का सच,निशा बानो ने बता दी सच्चाई

मुंबई – कुछ दिन पहले दिलजीत दोसांझ की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. महिला शादी के लाल जोड़ में थी और साथ में दिलजीत दोसांझ.इसी से चर्चा शुरू हो गई कि दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं और वह महिला उनकी पत्नी है.यह भी कहा जाने लगा कि उनका एक बच्चा भी है. अब उस तस्वीर में नजर आई महिला सामने आई है और दिलजीत दोसांझ संग शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.

View this post on Instagram

A post shared by NISHA BANO ( ਨਿਸ਼ਾ ਬਾਨੋ ) (@nishabano)

निशा ने वायरल हो रही पोस्ट शेयर की

निशा ने वायरल हो रही पोस्ट शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि हाहाहा, कोई इस फोटो के बारे में मुझसे तो पूछे, लेकिन नहीं, उन लोगों ने तो मुझे किसी और की बीवी बता दिया है. अब ये फोटो वायरल हो रही है और मुझे कई लोग अपनी पोस्ट में टैग भी कर रहे हैं. लेकिन पंजाबियों को तो पता है कि मैं पत्नी हूं समीर माही की. लेकिन उन बॉलीवुड वालों को ये बात कौन समझाए. अपनी इस पोस्ट में निशा ने अपने सिंगर पति समीर माही को भी टैग किया है.

फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान दिलजीत दोसांझ की शादी का हिंट दिया

कियारा आडवाणी ने साल 2019 में फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान दिलजीत दोसांझ की शादी का हिंट दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे छोड़ कर पूरी स्टारकास्ट शादीशुदा है। जिसमें दिलजीत भी शामिल हैं। हालांकि अब निशा के पोस्ट के बाद ये साफ हो गया कि सिंगर उनके पति नहीं हैं। लेकिन अब फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या दिलजीत दोसांझ क्या रियल में सिंगल हैं। हालांकि इस पर उनकी तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया।

निशा बानो ने किया सब क्लियर

कुछ दिन पहले ही दिलजीत दोसांझ ने एड शीरन के साथ परफॉर्म किया, जिसकी खूब तारीफ हुई.अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी उन्होंने चार चांद लगा दिए थे.इसी बीच कियारा आडवाणी का पुराना वीडियो और फिर यह तस्वीर वायरल होने लगी, जिसे लेकर दावा किया जाने लगा कि महिला दिलजीत दोसांझ की पत्नी है. लेकिन अब इस महिला यानी एक्ट्रेस निशा बानो ने सब क्लियर कर दिया है.

जानें क्यों वायरल हुई थी ये खबर

दरअसल इन दिनों दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंटरनेशनल आर्टिस्ट एड शीरन के साथ उनकी परफॉर्मेंस सभी को खूब पसंद आ रही है. इसी बीच एक हफ्ते पहले उनका एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आया था जहां ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान कियारा अडवाणी ने कहा था कि अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी में से वो ही अकेली हैं जिनका कोई बच्चा नहीं है. यही वजह है कि कियारा का वो पुराना बयान और निशा बानो की फोटो दोनों का कनेक्शन लगाते हुए कुछ मीडिया पोर्टल ने ये खबर बना दी कि दिलजीत दोसांझ न सिर्फ शादीशुदा हैं बल्कि उनका एक बेटा भी है.

Back to top button