Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बड़े होकर कुछ ऐसे नजर आएंगे विराट-अनुष्का के बेटे ,AI ने बनाई अकाय की बेहद क्यूट तस्वीरें

मुंबई – भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं है. विराट कोहली इस सीरीज में इसलिए नहीं है क्योंकि हाल ही में वह एक बच्चे के पिता बने हैं. और इसी के चलते उन्होंने इस सीरीज से अपना नाम वापस लिया था. 15 फरवरी को विराट और अनुष्का के घर बेटे ने जन्म लिया था. दोनों ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा. तब से ही सोशल मीडिया पर अकाय नाम ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में एआई ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय की इमेजिनरी तस्वीरें है बनाई हैं. जिसमें बताया है कि वह बड़े होकर कैसे देखेंगे. तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को दिया जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बीती 20 फरवरी को बेटे अकाय को जन्म दिया है। अनुष्का शर्मा और उनके पति भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। इस कपल के एक बेटी वामिका है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की इस खुशी के मौके पर आम से लेकर खास लोगों ने उन्हें बधाई दी है। अब एआई ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय की तस्वीरें बनाई हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय बड़े होकर नजर आएंगे। इस कपल के बेटे की तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं।

अकाय की एआई वाली फोटोज हुईं वायरल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अभी अपने बेटे अकाय की तस्वीर नहीं दिखाई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अकाय की एआई से बनी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। ट्विटर पर @bhav_paaji के हैंडल से अकाय की एआई वाली तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसमें दिखाया गया है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के लाडले बड़े होकर कैसे दिखाई देंगे। अकाय की एआई वाली तस्वीरों पर लोग कमेंट कर रहे हैं।

कोलाज बनाकर शेयर की गई इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि नन्हें ‘अकाय’ मुस्कुरा रहे हैं। हालांकि वो अभी महज कुछ दिन के हैं लेकिन एआई के जरिये यूजर्स ये अनुमान जरूर लगा रहे हैं कि कुछ सालों के बाद वो कैसे दिखेंगे। इस पोस्ट पर दोनों के फैंस भी जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।

अनुष्का-विराट ने शेयर किया था ये पोस्ट

बताते चलें कि बीती 20 फरवरी को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर बेटे की जन्म की जानकारी दी थी। इस कपल ने लिखा था, ‘बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है। हम इस समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे हमें प्राइवेसी देने का भी आग्रह करते हैं। विराट और अनुष्का।’

AI ने बताया ऐसे दिखेंगे अकाय

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर दूसरे बच्चे ने जन्म लिया है. पहले जहां दोनों के यहां बेटी वामिका हुई थी. तो वहीं अब बेटा अकाय पैदा हुआ है. 15 फरवरी को विराट-अनुष्का के घर बेटे का जन्म हुआ था. अब तक उनके बेटे अकाय की कोई आधिकारिक फोटो सोशल मीडिया पर जारी नहीं की गई है. लेकिन एआई ने उनके बेटे की काल्पनिक तस्वीर बना दी हैं. बड़े होकर अकाय कैसे दिखेंगे एआई ने इन तस्वीरों में यह दिखाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह तस्वीरें @bhav_paaji नाम के अकाउंट से शेयर की गईं हैं. जिन्हें अबतक 14 हजार के करीब लोग देख चुके हैं.

लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रही इन तस्वीरों पर लोगों के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘ अनुष्का जैसा कोई फीचर नहीं क्यों AI क्यों?’ एक और यूजर ने लिखा है ‘ दांत बड़े गंदे बनाए हैं.’ एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘ मां कसम सारी दुनिया ही उसके पैदा होते ही हाथ धोकर उसके पीछे पड़ गई है.’एक यूजर ने लिखा है- अनुष्का जैसा कोई फीचर नहीं है, क्यों AI क्यों? दूसरे यूजर ने लिखा है- दांत बड़ा गंदा बनाया है भाई। तीसरे यूजर ने लिखा है- ये खुशी आरसीबी के जीत के बाद की है। चौथे यूजर ने लिखा है- बेटा हुआ है, मां पर गया होगा। पांचवे यूजर ने लिखा है- मां कसम पूरी दुनिया पैदा होती ही उसके पीछे पड़ गई है। बहरहाल, आपको अकाय की ये एआई जेनरेटेड तस्वीरें कैसी लगी। अपनी राय जरूर कॉमेंट करें।

अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में शादी की थी थी। ये कपल साल 2021 में बेटी वामिका का पैरेंट्स बना था। अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक यानी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। अनुष्का शर्मा फिल्म में झूलन गोस्वामी का रोल निभाएंगी।

Back to top button