Close
मनोरंजन

साउथ अभिनेता कोल्लम साधी की कार एक्सीडेंट हुई मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टीवी इंडस्ट्री को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. ‘महाभारत’ में ‘शकुनी मामा’ का एतिहासिक किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल और दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर के निधन के बाद शुक्रवार को एक और बुरी खबर सामने आई. साउथ के पॉपुलर एक्टर कोल्लम सुधी के फैंस के लिए बुरी खबर है. सोमवार (5 जून) को एक दर्दनाक कार एक्सीडेंट में उनका निधन हो गया है. कोल्लम सुधी 39 साल के थे, उनके साथ ट्रैवल कर रहे अन्य तीन मिमिक्री आर्टिस्ट बिनु आदिमाली, उल्लास और महेश को मामूली चोट आई हैं।

कोल्लम सुधी की कार तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रहे एक कैरियर से टकरा गई। एक हादसा इतना भयानक हुआ कि अभिनेता के सिर पर काफी गहरी चोट लगी। उन्हें आनन फानन थिसुर के कोडुंगल्लूर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अभिनेता की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस इस खबर से बुरी तरह टूट गए हैं।

आदित्य सिंह राजपूत से लेकर वैभवी उपाध्याय समेत कई सितारों को खोने के दर्द से उनके फैन्स अभी उबर नहीं पाए हैं. इस बीच कोल्लम सुधी के निधन से हर किसी को बड़ा झटका लगा है. मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक मशहूर फिल्म स्टार और टेलीविजन शख्सियत कोल्लम सुधी की सोमवार तड़के एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई और तीन अन्य कलाकार भी घायल हो गए है. पुलिस ने बताया कि जिस कार में सुधी, उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश सवार थे वो कैप मंगलम में सुबह 4.30 बजे वे एक ट्रक से टकरा गई. हादसे की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार को परखच्चे उड़ गए हैं.

Back to top button