Close
मनोरंजन

दयाबेन बनकर तारक मेहता के शो दस्तक देंगी पिसाल?

मुंबई – दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कई सालों से लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। इसकी हर एक कहानी के साथ-साथ हर एक किरदार को भी बखूबी पसंद किया जाता है। हालांकि आज भी लोग ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन को खूब याद करते हैं। बीते दिन खबर आई थी कि एक्ट्रेस काजल पिसाल (Kajal Pisal) बतौर दयाबेन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एंट्री कर सकती हैं। उन्हें लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड नजर आए थे। लेकिन अब इस मामले पर खुद मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने काजल पिसाल की एंट्री बातचीत की है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की एंट्री को लेकर पहले भी अफवाहें उड़ चुकी हैं। यहां तक कि शो का एक प्रोमो भी रिलीज हुआ था, जिसमें दयाबेन की एंट्री होती नजर आई थी। हालांकि उस प्रोमो को यूजर्स ने टीआरपी स्टंट बताया था और मेकर्स की जमकर क्लास भी लगाई थी।

काजल पिसाल (Kajal Pisal) को दयाबेन के किरदार के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि जब एक मीडिया चैनल ने नीला टेलीफिल्म्स से इस सिलसिले में बात करनी चाही तो उनके आधिकारिक प्रवक्ता ने इसे मात्र अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि दयाबेन के तौर पर काजल पिसाल की एंट्री सिर्फ और सिर्फ अफवाह है। अभी तक इस बारे में मेकर्स ने कोई एक्शन नहीं लिया है।

Back to top button